'वह नंबर-1 खिलाड़ी है और उसने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया..'- रवींद्र जडेजा को लेकर हेड कोच ने कही खास बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘वह नंबर-1 खिलाड़ी है और उसने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया..’- रवींद्र जडेजा को लेकर हेड कोच ने कही खास बात

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 सीजन में 20 विकेट अपने नाम किया हैं।

Stephen Fleming Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)
Stephen Fleming Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बारिश से बाधित आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बोर्ड पर लगाए थे। बारिश के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

CSK ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। रवींद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदो में एक छक्का और चौका जड़ टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए।

वह गेंद के साथ शानदार भूमिका निभाते हैं- स्टीफन फ्लेमिंग

भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। रवींद्र जडेजा को जिसके बाद सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान मैदान में वापसी की। और तब से अपना शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के जीत के बाद स्टीफन फ्लेमिंग ने न्यूज18 पर बात करते हुए कहा, ‘यह 18 महीने शायद मुश्किल रहे हैं जहां कप्तानी करना मुश्किल था। चोट मुश्किल थी उन्हें खेल से बाहर होने और खेल में फिर से मजबूत होने और फिर सीएसके में फिर से शामिल होने में थोड़ा समय लगा। वह गेंद के साथ शानदार भूमिका निभाते हैं। लेकिन हमारे पास इतनी क्षमता है कि कभी-कभी हम उसका इस्तेमाल निचले क्रम में करते हैं।’

जडेजा नंबर-1 खिलाड़ी है- स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘एमएस धोनी को वहां तक पहुंचाने में वह वास्तव में सहायक और सक्रिय रहे हैं। और आज उन्होंने उस विश्वास को चुकाया है। छक्का विशेष रूप से एक गेंद पर जो एकदम सही था।’ जडेजा ने आईपीएल के इस सीजन में 16 मैचों के 12 इनिंग में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने 16 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किया है।

close whatsapp