अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से प्रभावित होकर क्रिस श्रीकांत ने युवा तेज गेंदबाज को लेकर कर दी बड़ी मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से प्रभावित होकर क्रिस श्रीकांत ने युवा तेज गेंदबाज को लेकर कर दी बड़ी मांग

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीमों की घोषणा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है।

Arshdeep Singh (Image Source: Getty Images)
Arshdeep Singh (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत अर्शदीप सिंह से बेहद प्रभावित है, और उनका मानना है कि युवा गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होंगे। फिलहाल, अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर है।

उन्होंने भारत के वर्तमान मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से अर्शदीप सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनने का भी आग्रह किया है। खबरों के अनुसार, अर्शदीप को आगामी एशिया कप 2022 के लिए भारत के स्क्वॉड में चुना जा सकता है, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से खेला जाना है।

अर्शदीप सिंह कि गेंदबाजी के कायल हुए क्रिस श्रीकांत

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब तीन महीने से भी कम का समय रह गया है, और भारतीय टीम प्रबंधन को जल्द से जल्द इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वॉड को अंतिम रूप देना होगा, क्योंकि सभी प्रतिभागी टीमों के पास अपने-अपने स्क्वॉड की घोषणा के लिए 15 सितंबर तक का ही समय है।

अगर तेज गेंदबाजी विभाग की बात करे, तो भारत ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से 11 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है, जिनमें जसप्रीत बुमराह के अलावा केवल भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट की टिकट पक्की कर ली हैं। इनके अलावा, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने भी काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, और पूर्व मुख्य चयकर्ता श्रीकांत का मानना है कि अर्शदीप को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए मौका देना फायदे का सौदा होगा।

क्रिस श्रीकांत ने फैनकोड पर कहा: “अर्शदीप सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य में वर्ल्ड नंबर वन तेज गेंदबाज होंगे। वह बेहद शानदार गेंदबाज है। आप लिख कर रख दें, अर्शदीप सिंह आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। चेतन शर्मा प्लीज आप अर्शदीप को स्क्वॉड में रखना मत भूलना।”

close whatsapp