IPL 2024: मुझे लगता है कि यह एक Confident Group है: MI के खिलाफ मैच से पहले डेनियल विटोरी ने SRH को लेकर अपना पक्ष रखा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मुझे लगता है कि यह एक Confident Group है: MI के खिलाफ मैच से पहले डेनियल विटोरी ने SRH को लेकर अपना पक्ष रखा

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें डेनियल विटोरी ने अपने टीम की प्रशंसा की है।

SRH Team (Pic Source-X)
SRH Team (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आठवां मुकाबला आज यानी 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

हालांकि मैच के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने अपनी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी टीम की जमकर प्रशंसा की है और उन्हें पूरा भरोसा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद जीत दर्ज जरूर करेंगे। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। हालांकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन का अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला और उसमें उन्होंने हार का सामना किया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बात यह है की टीम के बल्लेबाज इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें डेनियल विटोरी ने अपने टीम की प्रशंसा की है।

इस वीडियो में डेनियल विटोरी कह रहे हैं, ‘हमने दो दिन जमकर अभ्यास किया है और सभी खिलाड़ी आगामी मैच के लिए तैयार है। ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्होंने यहां पर पहले भी कई मैच खेले हैं। मुझे लगता है कि यह ग्रुप काफी कॉन्फिडेंट है। पिछले मैच में हमें 200 रनों से ज्यादा की जरूरत थी और क्लासेन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। शहबाज की महत्वपूर्ण छोटी पारी ने हमें यह बताया कि वो भी काफी टैलेंटेड है। इस पिच पर आक्रामक क्रिकेट खेला जा सकता है और हमारे पास ऐसी कोई खिलाड़ी है जो आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं।’

यह रही वीडियो:

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे है। भले ही पहले मैच में अनुभवी खिलाड़ी अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमिंस गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो टीम की कप्तानी इस सीजन में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने पहले मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और दूसरे मैच में भी वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों को इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करनी बेहद जरूरी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए