उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे बैटिंग पर भी ध्यान देना चाहिए- मयंक मारकंडे का बड़ा बयान
मयंक मारकंडे ने कहा कि, पहले मुझे मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन इस बार मुझे मौका मिला और सौभाग्य से मैं इसका फायदा उठाने में सफल भी रहा।
अद्यतन - Jul 24, 2023 6:57 pm

आईपीएल 2018 में शानदार गेंदबाजी करने वाले मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पिछले कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हैं। दरअसल इस लेग स्पिनर ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 14 मैचों में 24.53 की औसत और 17.60 की स्ट्राइक रेट से 15 विकेट लिए।
इसके अलावा फरवरी 2019 में मयंक मारकंडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I में भारत के लिए डेब्यू किया था। दरअसल आईपीएल के तीन सीज़न (2019, 2021 और 2022) में वे मात्र छह मैच ही खेल सके। वहीं इस आईपीएल सीजन मयंक मारकंडे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी करते नजर आए। उन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छी गेंदबाजी की।
इस बार मुझे मौका मिला और इसका फायदा उठाने में सफल रहा- मयंक मारकंडे
बता दें मयंक मारकंडे ने आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7.89 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए। वहीं हाल ही में मयंक मारकंडे ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की। दरअसल उनका कहना है कि, मैंने वास्तव में अपनी गेंदबाजी में कोई बदलाव नहीं किया है। यह सिर्फ एक मौके के बारे में था। पहले मुझे मौके नहीं मिल रहे थे लेकिन इस बार मुझे मौका मिला और सौभाग्य से मैं इसका फायदा उठाने में सफल भी रहा।
दरअसल उन्होंने बताया कि, कैसे हेमांग बदानी, जो SRH के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा हैं, उन्होंने मयंक मारकंडे की बल्लेबाजी में क्षमता देखी और उन्हें इस पर काम करने के लिए कहा। बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में मयंक मारकंडे ने कहा कि, वहां हमारे साथ हेमांग बदानी सर भी थे।
उन्होंने मुझसे कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में भी मुझमें काफी संभावनाएं हैं और उन्होंने मुझे इस स्किल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। मैं ऑफ सीजन के दौरान बल्लेबाजी पर काम करना शुरू कर दूंगा। मुझे कई बार बताया गया है कि मेरे पास बल्लेबाजी स्किल है, लेकिन मैं वास्तव में उन पर काम नहीं करता हूं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, वैसे तो मेरा कोई खास पसंदीदा स्पिनर नहीं है लेकिन जब भी हम मिलते हैं तो मुझे युजवेंद्र चहल से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दरअसल मैं हाल ही में NCA में उनके साथ था और उनके साथ गेंदबाजी भी कर रहा था। दरअसल हमने आईपीएल के दौरान गेंदबाजी के बारे में भी चर्चा की थी।