Ashes 2023: पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: पांचवें टेस्ट मुकाबले से पहले ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को दी बड़ी सलाह

ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं।

Pat Cummins and Glenn McGrath (Image Credit- Twitter)
Pat Cummins and Glenn McGrath (Image Credit- Twitter)

एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मुकाबले के पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था जिसकी वजह से यह मैच ड्रा में समाप्त हुआ। चौथे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की और सभी विकेट खोकर 592 रन बनाए। अगर पांचवें दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द ना हुआ होता तो शायद इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर लेता।

खेल के चौथे और पांचवे दिन ऐसा लग रहा था कि मेजबान इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लेगा लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं। अब दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।

पांचवें टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने BBC के अपने कॉलम में लिखा कि, ‘पैट कमिंस को यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी। उनकी सबसे अच्छी कप्तानी द ओवल में देखने को मिलेगी। चौथे टेस्ट मुकाबले में भी उनकी कप्तानी काफी चुनौतीपूर्ण रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को रिटेन किया। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के ‘Bazball’ स्टाइल से जरूर कुछ समझेगा और साउथ लंदन में उसे जरूर आजमाने की कोशिश करेगा।’

इस वजह से इंग्लैंड नहीं जीत पाया चौथा टेस्ट

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के मुताबिक इंग्लैंड के पास अच्छी लीड थी लेकिन उसके बावजूद उन्होंने तीसरे दिन अपनी पारी को घोषित नहीं की और इसी वजह से उन्हें मुकाबला भी गंवाना पड़ा। गेंद उस दिन बाद में काफी स्विंग हो रही थी और इंग्लैंड ने उसका काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया लेकिन अगर उनके पास 10 ओवर और होते तो मैच शायद मेजबान के पक्ष में होता।

ग्लेन मैकग्रा ने आगे कहा कि, ‘मैं सच बोलूंगा इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ‘Bazball’ तकनीक का उन्होंने काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल किया लेकिन बेन स्टोक्स के अपनी पारी घोषित ना करने की वजह से वो इस मैच को जीत नहीं पाए। उन्हें 10 ओवर पहले अपनी पारी को घोषित कर देना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।’

close whatsapp