मुझे माफ कीजिएगा, मैंने इसको सुसमाचार के रूप में लिया: हेनरी ओलोंगा ने स्ट्रीक के निधन की झूठी अफवाह फैलाने के लिए मांगी माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे माफ कीजिएगा, मैंने इसको सुसमाचार के रूप में लिया: हेनरी ओलोंगा ने स्ट्रीक के निधन की झूठी अफवाह फैलाने के लिए मांगी माफी

26 अगस्त को हेनरी ओलोंगा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सभी लोगों से माफी मांगी।

Henry Olonga and Heath Streak (Pic Source-Twitter)
Henry Olonga and Heath Streak (Pic Source-Twitter)

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने हीथ स्ट्रीक के निधन की घोषणा करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने अपने पूर्व साथी और उनके परिवार से उसी के बारे में माफी भी मांगी।

बता दें, कुछ दिन पहले हेनरी ओलोंगा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की थी कि जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक जो काफी समय से कैंसर से पीड़ित थे उनका निधन हो चुका है। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। खुद हीथ स्ट्रीक इस चीज को देखकर काफी हैरान थे। हालांकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि वो अभी ठीक है और उनके निधन की सारी खबरें झूठी है।

वो इस बात से काफी नाराज थे कि लोग उनके निधन की झूठी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। हालांकि कुछ समय बाद ही हेनरी ओलोंगा ने एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर साझा किया लेकिन तब तक चीज़ें काफी बिगड़ गई थी।

26 अगस्त को हेनरी ओलोंगा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सभी लोगों से माफी मांगी। उन्होंने यह भी कहा कि वो और हीथ स्ट्रीक 1984 से काफी अच्छे दोस्त रहे हैं। दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है। उन्होंने यह भी कहा कि वो अपने दोस्त की तबीयत को लेकर लगातार डॉक्टर से बातचीत कर रहे हैं।

हेनरी ओलोंगा ने फेसबुक के जरिए मांगी माफी

हेनरी ओलोंगा ने लिखा कि, ‘मैं आप सबसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने इसको सुसमाचार के रूप में लिया। मैं खुद उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि कुछ घंटे बाद मेरी अपने दोस्त से बात हुई और उन्होंने मुझे अपने फैसले को बदलने को कहा। हालांकि जब तक मैं कुछ ठीक करता चीज़ें बहुत बिगड़ गई थी और सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें वायरल हो गई थी।

मैं स्ट्रीक और उनके परिवार वालों से माफी मांगना चाहूंगा। मुझे पता है कि उनको इसकी जरूरत नहीं है लेकिन मैं यही दुआ करता हूं कि वो मुझे माफ कर दे।’

हीथ स्ट्रीक को जिंबॉब्वे के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है। उन्होंने 1993 से 2005 तक जिंबॉब्वे के लिए टेस्ट में 216 विकेट झटके जबकि वनडे में 239 विकेट। उन्होंने जिंबॉब्वे और बांग्लादेश टीम की कोचिंग भी की। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस की भी कोचिंग की हुई है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए