कोहली की कप्तानी से लेकर वॉर्नर और SRH की लड़ाई तक, 2021 में छाए रहे ये 7 क्रिकेट विवाद - 7 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली की कप्तानी से लेकर वॉर्नर और SRH की लड़ाई तक, 2021 में छाए रहे ये 7 क्रिकेट विवाद

साल 2021 में क्रिकेट जगत में एक से बढ़कर एक विवाद देखने को मिले।

4) पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा के बयान पर हुआ बड़ा विवाद

Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)
Ramiz Raja. (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट में हर साल कुछ ना कुछ विवाद होता रहता है और इस साल भी कुछा वैसा ही देखने को मिला। रमीज राजा को इस साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया। बीसीसीआई और आईसीसी को लेकर दिया गया उनका एक बयान इस साल चर्चा का विषय बना रहा। दरअसल रमीज राजा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि, दुनियाभर में क्रिकेट बीसीसीआई के सहारे ही चल रही है।

उन्होंने कहा था कि, आईसीसी को अपने राजस्व का 90 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई से हासिल होता है। रमीज राजा ने पीसीबी के अधिकारियों के साथ मीटिंग में यह बात कही थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि, पीसीबी को अपनी कुल कमाई का 50 फीसदी हिस्सा आईसीसी से हासिल होता है। अगर BCCI चाहे तो वो किसी भी वक्त पाकिस्तान क्रिकेट को बंद करवा सकती है।

Previous
Page 4 / 7
Next

close whatsapp