भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के बाद यह रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के बाद यह रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात देकर चार मुकाबलों की इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Team India (Image Credit- Twitter)
Team India (Image Credit- Twitter)

नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से मात देकर चार मुकाबलों की इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मेजबान भारत ने इस पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऊपर अपनी पकड़ बनाए रखी और शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच अपने नाम किया।

मैच के तीसरे दिन पहले तो जडेजा ने 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को उनकी दूसरी पारी में 91 पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 12 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 12 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी ने भी दो विकेट झटके। इस जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 सीजन के फाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

बता दें, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 25* रन बनाए। स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर ने 10 रन की पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने महत्वपूर्ण 17 रन बनाए और विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। अब दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के बाद यह रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबले में मात देने के बावजूद भारतीय टीम अभी भी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। हालांकि भारतीय टीम ने 11 अंक हासिल किए हैं और आप उनका पॉइंट प्रतिशत 61.67 हो गया है। ऑस्ट्रेलिया 136 अंक के साथ पहले स्थान पर है और उनका पॉइंट प्रतिशत 70.83 है। तीसरे स्थान पर श्रीलंका है जिनका पॉइंट प्रतिशत 53.33 है और उनका अंक 64 है। अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एक भी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर पाती है या फिर यह दौरा ड्रॉ में अंत होता है तो श्रीलंका भी फाइनल में पहुंच सकती है।

चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है जिनका अंक 76 है और पॉइंट प्रतिशत 48.72 है। पांचवे स्थान पर इंग्लैंड है जिनका पॉइंट 124 है और पॉइंट प्रतिशत 46.97 है। वेस्टइंडीज 54 अंकों के साथ छठे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 64 अंकों के साथ सातवें स्थान पर। न्यूजीलैंड 36 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है और बांग्लादेश 16 अंकों के साथ नौवें पायदान पर।

Position Team PCT Points Won Lost Draw
1 Australia 70.83 136 10 2 4
2 India 61.67 111 9 4 2
3 Sri Lanka 53.33 64 5 4 1
4 South Africa 48.72 76 6 6 1
5 England 46.97 124 10 8 4
6 West Indies 40.91 54 4 5 2
7 Pakistan 38.10 64 4 5 4
8 New Zealand 27.27 36 2 6 3
9 Bangladesh 11.11 16 1 10 1