WC 2023: पता चल गया भारत कब, कहां, किससे और किस मैदान पर भिड़ेगा, जानिए पूरा शेड्यूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

WC 2023: पता चल गया भारत कब, कहां, किससे और किस मैदान पर भिड़ेगा, जानिए पूरा शेड्यूल

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

ICC World Cup 2023 Trophy IND vs PAK (Photo Source: Twitter)
ICC World Cup 2023 Trophy IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

WC 2023: आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल भारत की मेजबानी में होना है, जिसके शेड्यूल की घोषणा आज यानी मंगलवार 27 जून को कर दी गई है। मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जो 19 नवंबर तक खेला जाएगा। यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पहले ही आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं चल रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से शीर्ष की दो टीमें क्वालीफाई करेंगी। यह टूर्नामेंट रॉबिन राउंड फार्मेट में खेला जाएगा, जहां प्रत्येक टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अन्य 9 टीमों से भिड़ेंगी। टॉप-4 टीमों के बीच नॉक-आउट (सेमीफाइनल) मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच फाइनल का घमासान होगा।

इस वर्ल्ड कप में हर एक फैन्स को एक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार होगा और वह मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान के बीच है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक भारत के सभी मुकाबले दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।

आपको बता दें कि यह पहली बार हो रहा है कि भारत पूर्ण रूप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है। भारत ने पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एमएस धोनीी की अगुवाई में जीता था। वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को फाइनल में हराकर भारत ने 28 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार रोहित शर्मा की टीम से पूरे भारत को ट्रॉफी की उम्मीद होगी, क्योंकि पिछले एक दशक से मेन इन ब्लू कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है।

यहां देखें भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल (complete schedule of India’s matches)

मैच नंबर दिन  तारीख मैच समय  (IST) वेन्यू 
5 रविवार अक्टूबर 8, 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दोपहर 2:00 बजे
एमए चिदम्बरम, चेन्नई
8 बुधवार अक्टूबर 11, 2023 भारत बनाम अफगानिस्तान दोपहर 2:00 बजे
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
13 रविवार अक्टूबर 15, 2023 भारत बनाम पाकिस्तान दोपहर 2:00 बजे
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
17 गुरुवार अक्टूबर 19, 2023 भारत बनाम बांग्लादेश दोपहर 2:00 बजे
एमसीए स्टेडियम, पुणे
21 रविवार अक्टूबर 22, 2023 भारत बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 2:00 बजे
एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
29 रविवार अक्टूबर 29, 2023 भारत बनाम इंग्लैंड दोपहर 2:00 बजे
इकाना स्टेडियम, लखनऊ
33 गुरुवार नवंबर 2, 2023 भारत बनाम क्वालीफायर-2 दोपहर 2:00 बजे
वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
37 रविवार नवंबर 5, 2023 भारत बनाम साउथ अफ्रीका दोपहर 2:00 बजे
ईडन गार्डन, कोलकाता
43 शनिवार नवंबर 11, 2023 भारत बनाम क्वालीफायर-1 दोपहर 2:00 बजे एम चिन्नास्वामी, बेंगलुरु

 

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के वर्ल्ड कप शेड्यूल 2023 के बारे में जाने यहां

close whatsapp