जाने बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

जाने बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच के बाद क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल

इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh vs New Zealand, 1st Test (Image Credit- Twitter X)

आज यानी 2 दिसंबर को बांग्लादेश ने सिलहट में पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है। इस मैच में बांग्लादेश की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बांग्लादेश की ओर से शानदार स्पिनर Taijul Islam ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट अपने नाम किए। Taijul Islam ने पहले टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट झटके जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए। खेल के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी 113 रन पर 7 विकेट से शुरू की थी। उन्हें इस मैच को जीतने के लिए 332 रन बनाने थे।

हालांकि न्यूजीलैंड के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और इसी वजह से टीम इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई। हालांकि यह मैच जीतने के बाद बांग्लादेश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 सीजन की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।

बांग्लादेश ने अभी तक एक मैच खेला है और उसे जीत है और उनके अंक 12 है जबकि टीम का PCT 100 है। इस अंक तालिका में पाकिस्तान पहले स्थान पर है जिन्होंने अभी तक दो मैच जीते हैं उनके 24 अंक है। टीम का PCT 100 है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में तीसरे स्थान पर भारत है

बता दें, भारत इस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से एक उन्होंने जीता है जबकि एक ड्रॉ रहा है। टीम का PCT 66.67 है। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम ने अभी तक एक ही टेस्ट मैच इस सीजन में खेला है और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-24 सीजन की अंक तालिका में आठवें पायदान पर है जबकि 9वें पायदान पर दक्षिण अफ्रीका है जिन्होंने अभी तक इस सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए