आखिर क्या है जो रूट का ये 'पिंकी फिंगर' सेलिब्रेशन? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्या है जो रूट का ये ‘पिंकी फिंगर’ सेलिब्रेशन?

इंग्लैंड ने भारत को एजबेस्टन टेस्ट में सात विकेट से हराया था।

Joe Root’s celebration after his 28th Test Hundred (Photo Source: Twitter/ England Cricket)
Joe Root’s celebration after his 28th Test Hundred (Photo Source: Twitter/ England Cricket)

पुनर्निर्धारित पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को सात विकेट से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा रन चेज दर्ज किया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड इस सीरीज को 2-2 की बारबारी पर खत्म करने में कामयाब रहा। साथ ही उन्होंने इसके साथ कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस बीच इस मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जड़ा।

शतक लगाने के बाद जो रूट इसे खास अंदाज में मनाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन जो रूट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और अपनी पिंकी उंगली दिखाकर जश्न मनाया। उसको देखने के बाद सभी के मन में एक ही सवाल है कि रूट ने क्यों इस अंदाज में जश्न मनाया।

बेन स्टोक्स और जो रूट ने क्यों किया पिंकी फिंगर सेलिब्रेशन?

यह जश्न सबसे पहले टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने चौथे दिन मनाया था जब उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को सिर्फ 245 रन पर ऑलआउट किया था। फिर इसी तरह का जश्न पांचवें दिन के सुबह में भी देखने को मिला जब जो रूट ने अपना 28 वां टेस्ट शतक बनाया था।

दरअसल, फैंस रूट के इस जश्न को हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म एल्विस से जोड़ रहे हैं। इस फिल्म में एल्विस का रोल प्ले करने वाले अभिनेता ऑस्टिन बटलर मूवी के एक सीन में सेलिब्रेट करने के लिए अपनी पिंकी फिंगर का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए फैंस का मानना है कि जो रूट का यह सेलिब्रेशन उस मूवी को देखने के बाद आया हो। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेन स्टोक्स और उनकी टीम ने मिलकर यह मूवी साथ देखा था।

इस बीच, शतक जड़ने के बाद उस सेलिब्रेशन को लेकर जो रुट ने बात की। उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी रॉकस्टार की तरह महसूस कर पाऊंगा या देख पाऊंगा। लेकिन उस वक्त 10 सेकंड के लिए मैंने खुद को रॉकस्टार जैसा महसूस किया।

close whatsapp