5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से पहले Ravichandran Ashwin VAP ट्राॅफी में खेलते हुए आएंगे नजर
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
अद्यतन - सितम्बर 19, 2023 2:34 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी, तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि यह वनडे सीरीज 22 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच से शुरू होगी।
तो वहीं इस सीरीज में खेलने से पहले अश्विन अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की VAP Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस वनडे लीग में वह Take Solution MRPA की ओर खेलेंगे, जिनका मैच Young Stars के साथ होने वाला है।
दूसरी ओर, अश्विन के VAP Trophy वनडे लीग में खेलने को लेकर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने क्रिकबज के अनुसार कहा- वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले, मैदान पर कुछ समय बिताना चाहते हैं और 50 ओवर का मैच उन्हें यह अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने हाल ही में अपने शरीर के नियमित रखरखाव के लिए और स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारने के लिए एनसीए का दौरा किया। वह सभी तरह की चुनौतियों के लिए खुद को व्यापक रूप से तैयार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
अश्विन का वनडे क्रिकेट करियर
दूसरी ओर आपको अश्विन के वनडे क्रिकेट के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक भारत के लिए 113 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.49 की औसत, 40.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 151 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अश्विन का 25 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे
cricket news in hindiटीम इंडियाताजा क्रिकेट खबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)रविचंद्रन अश्विनवनडे क्रिकेट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो