ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से पहले Ravichandran Ashwin VAP ट्राॅफी में खेलते हुए आएंगे नजर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने से पहले Ravichandran Ashwin VAP ट्राॅफी में खेलते हुए आएंगे नजर 

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। 

Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी, तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि यह वनडे सीरीज 22 सितंबर को मोहाली में होने वाले पहले वनडे मैच से शुरू होगी।

तो वहीं इस सीरीज में खेलने से पहले अश्विन अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) की VAP Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस वनडे लीग में वह Take Solution MRPA की ओर खेलेंगे, जिनका मैच Young Stars के साथ होने वाला है।

दूसरी ओर, अश्विन के VAP Trophy वनडे लीग में खेलने को लेकर तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने क्रिकबज के अनुसार कहा- वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले, मैदान पर कुछ समय बिताना चाहते हैं और 50 ओवर का मैच उन्हें यह अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने हाल ही में अपने शरीर के नियमित रखरखाव के लिए और स्पिन गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारने के लिए एनसीए का दौरा किया। वह सभी तरह की चुनौतियों के लिए खुद को व्यापक रूप से तैयार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

अश्विन का वनडे क्रिकेट करियर

दूसरी ओर आपको अश्विन के वनडे क्रिकेट के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक भारत के लिए 113 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.49 की औसत, 40.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 151 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अश्विन का 25 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

खैर, अब देखने लायक बात होगी कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे

5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी गजब की किस्मत है..! बिना मैच खेले वर्ल्ड कप जीत चुके हैं ये खिलाड़ी जानें कितना पढ़े लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) भारत के वर्ल्ड कप जीतने की दुआ मांगने काशी पहुंचे तेंदुलकर-जय शाह 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जीते हैं सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवाॅर्ड (POTM) ODI World Cup में भारत के लिए सर्वोच्च पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज