एशेज हार के बाद नासिर हुसैन इंग्लैंड के लिए नया कोच चाहते हैं, सुझाया इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशेज हार के बाद नासिर हुसैन इंग्लैंड के लिए नया कोच चाहते हैं, सुझाया इस महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम

एशेज में शर्मनाक हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड को इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद से हटाया जा सकता है।

Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई एशेज सीरीज में अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा। जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए पांच मैचों की सीरीज में शायद ही कोई सुखद क्षण रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज जीत कर एशेज ट्रॉफी को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की।

इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) निश्चित रूप से  कुछ बड़े कदम उठा सकता है। पहला तो रुट से टेस्ट कप्तानी छीन सकता है और दूसरा महत्वपूर्ण कदम क्रिस सिल्वरवुड को मुख्य कोच के पद से बर्खास्त भी कर सकता हैं, क्योंकि उनके पास मुख्य चयनकर्ता का भी पद हैं।

जैसा कि रुट को अपनी कप्तानी पर बने रहने का आश्वासन हैं, सिल्वरवुड का पद निश्चित रूप से खतरे में हैं और इस संबंध में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी अपनी राय जाहिर की हैं।

रिकी पोंटिंग इंग्लैंड के मुख्य कोच पद के लिए सही चुनाव होंगे: नासिर हुसैन 

नासिर हुसैन ने ECB को ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की सलाह दी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए हुसैन को लगता है कि पोंटिंग इंग्लैंड टीम को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति होंगे। एशेज में हार से पहले इंग्लैंड घरेलू सीरीज में भारत से भी 1-2 से पीछे है जिस सीरीज का आखिरी मैच इस वर्ष खेला जाएगा जब टीम इंडिया ब्रिटेन का दौरा करेगी।

हुसैन ने स्पोर्टमेल को बताया कि उन्हें क्रिस सिल्वरवुड पसंद हैं जिनका आधा शासन कोविड -19 बुलबुले में शुरू हुआ जिसके लिए उन्हें उनसे बहुत सहानुभूति है। लेकिन उन्होंने कहा क्रिस से बहुत सारी गलतियां भी हुई हैं और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए वह अधिक जिम्मेदार हैं, क्योंकि उसके पास टीम चयन के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारी है।

एक तरफ सिल्वरवुड ने कहा था कि वह एक अच्छे कोच हैं और इस भूमिका में बने रहना चाहते हैं। लेकिन पूर्व कप्तान हुसैन इंग्लैंड के लिए नया कोच चाहते हैं, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में टीम कि शर्मनाक प्रदर्शन के बाद। उन्होंने कहा इंग्लैंड वर्तमान टीम प्रबंधन के साथ कैरेबियन नहीं जा सकते और उन्हें बड़े भारी मन से कहना पड़ रहा हैं कि टीम को सिल्वरवुड से दूर हो जाना ही सही कदम होगा।

हुसैन ने आगे कहा: “मुझे रिकी पोंटिंग पसंद है। मैं उसके बारे में जो कुछ भी देखता हूं वह मुझे प्रभावित करता है। उनके पास भले ही अंतरराष्ट्रीय कोचिंग का ज्यादा अनुभव न हो, लेकिन उनके पास क्रिकेट का अच्छा दिमाग है। वह क्रिकेट और क्रिकेटरों की परवाह करते हैं, वह खेल की काफी गहराई से जानकारी रखते हैं, जो कि उनके कोचिंग में भी देखने को मिलता है।”

close whatsapp