रिंकू ने दिलाई KKR को जीत, लेकिन फिर भी श्रेयस अय्यर ने लगा दी उनकी क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिंकू ने दिलाई KKR को जीत, लेकिन फिर भी श्रेयस अय्यर ने लगा दी उनकी क्लास

रिंकू ने महज 23 गेंदों में नाबाद 42 रन की पारी खेली जिससे केकेआर ने आरआर को सात विकेट से मात दी।

Shreyas Iyer and Rinku Singh. (Photo Source: Twitter/KKR)
Shreyas Iyer and Rinku Singh. (Photo Source: Twitter/KKR)

आईपीएल 2022 के शुरुआती भाग में टीम से बाहर रहने के बाद, रिंकू सिंह को मौका दिया गया था और मिले हुए मौकों पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। सोमवार (2 मई) को, रिंकू ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक शानदार खेल दिखाया और कोलकाता नाइट राइडर्स की पांच मैचों की हार का सिलसिला को समाप्त किया।  रिंकू सिंह ने केवल 23 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए क्योंकि केकेआर ने सात विकेट से मैच जीता और 24 वर्षीय खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसमें कोई दोराय नहीं है कि, केकेआर के खिलाड़ी मैच परिणाम से खुश थे और मुकाबले के बाद वो काफी मजाक मस्ती करते हुए नजर आए। इसी बीच फ्रेंचाइजी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर मैच विनर रिंकू के साथ एक मजेदार बातचीत करते हुए नजर आए। श्रेयस इस वीडियो में रिंकू सिंह को पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के लिए ट्रेनिंग दे रहे थे।

जब श्रेयस ने रिंकू सिंह को इंग्लिश बोलने के लिए मजबूर किया, तब उन्होंने भागने की कोशिश भी की लेकिन श्रेयस ने ऐसा नहीं होने दिया। उनकी मानसिकता और दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर, रिंकू ने कहा: “मैं नीतीश राणा के साथ बल्लेबाजी करने जा रहा हूं (हंसते हुए)। उन्होंने मुझे शांत, शांत रहने और खेल खत्म करने के लिए कहा है।” इसका वीडियो क्लिप कुछ ही समय में वायरल हो गई और फैंस को भी उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

यहां देखिए रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर का वो वीडियो

नितीश राणा और रिंकू सिंह ने दिलाई केकेआर को जीत

मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। KKR की जीत के हीरो नितीश राणा और रिंकू सिंह रहे। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 66 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

राणा ने 37 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, रिंकू ने 23 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। रिंकू ने इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा। रिंकू सिंह को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

close whatsapp