'उनके साथ खेल Chess की तरह होता है...'- चौथे टेस्ट से पहले अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं लाबुशेन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके साथ खेल Chess की तरह होता है…’- चौथे टेस्ट से पहले अश्विन की जमकर तारीफ कर रहे हैं लाबुशेन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा।

R Ashwin Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)
R Ashwin Marnus Labuschagne (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत पर पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी कोशिश करेगी की आखिरी मैच में जीत दर्ज कर सीरीज को बराबरी पर खत्म करें।

रविचंद्रन अश्विन पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे हैं। चौथे टेस्ट मैच में अहमदाबाद में अश्विन वापस से कमाल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अश्विन की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अश्विन की गेंदबाजी पर लाबुशेन का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों ही भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पहली इनिंग में 3 और दूसरी इनिंग में 1 विकेट अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन की गेंदबाजी को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि अश्विन उनके तैयार होने से पहले गेंद डालने की कोशिश करते हैं।

चौथे टेस्ट मैच से पहले मार्नस लाबुेशन ने अश्विन की गेंदबाजी पर सिडनी मॉर्निंग पर बात करते हुए कहा, ‘अश्विन मेरे तैयार होने से पहले गेंद फेंकने की कोशिश करते है। अश्विन के साथ खेल बिल्कुल चेस की तरह होता है। वह आपको लय से बाहर निकालने की कोशिश करते हैं। वह अपनी गेंदबाजी से खेल की गति बदल देते हैं वह छोटी-छोटी चीजों में काफी ज्यादा अच्छे हैं।’

मार्नस लाबुशेन ने आगे खुलासा किया कि अश्विन के साथ राइवलरी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद है। क्रिकेट के मैदान पर अश्विन जो करते हैं उसको लेकर भी मार्नस लाबुशेन ने बात की। मार्नस लाबुशेन ने आगे कहा, ‘इसलिए मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है। वह जिस तरह से गेंदबाजी करते हैं मैं उनकी सराहना करता हूं। यह शानदार क्रिकेट और शानदार थिएटर है।’

close whatsapp