आर अश्विन की टीम में वापसी से खुश नहीं हैं ये पूर्व सेलेक्टर, लगातार उठा रहे हैं उनको लेकर सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आर अश्विन की टीम में वापसी से खुश नहीं हैं ये पूर्व सेलेक्टर, लगातार उठा रहे हैं उनको लेकर सवाल

जनवरी 2022 में आर अश्विन ने खेला था अपना आखिरी वनडे मैच।

Saba Karim and Team India (Image Credit- Twitter)
Saba Karim and Team India (Image Credit- Twitter)

बीसीसीआई के मेन्स सीनियर सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कल 18 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस सीरीज के लिए लगभग 20 महीने बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है। टीम में अश्विन का नाम देख सभी लोग काफी हैरान हुए। जिसमें से एक पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम भी थे।

करीम ने बताया कि वर्ल्ड कप से कुछ हफ्ते पहले क्यों रविचंद्रन अश्विन की वनडे टीम में वापसी हुई है। अश्विन ने आखिरी बार जनवरी 2022 में वनडे मैच खेला था। एशिया कप खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दिए थे कि अश्विन की टीम इंडिया में वापसी हुई थी। करीम ने कहा कि, रोहित अश्विन को मैच विनर के रूप में देखते हैं और सोचते हैं कि अनुभवी ऑफ स्पिनर आक्रामक मानसिकता के साथ खेलेंगे।

आर अश्विन की वापसी को लेकर बोले सबा करीम

सबा करीम ने जियो टीवी पर कहा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा रविचंद्रन अश्विन को मैच विजेता के रूप में देखते हैं और वह सफेद गेंद क्रिकेट में जिस तरह का अप्रोच दिखाना चाहते हैं, उसे लेकर वह बहुत स्पष्ट हैं। अब विश्व कप आ रहा है, वह वनडे क्रिकेट की गतिशीलता को अच्छी तरह से समझता है और जानता है कि उसे ऐसे खिलाड़ियों को चुनना होगा जिनकी उस तरह की आक्रामक मानसिकता हो।”

लगभग दो वर्षों तक एकदिवसीय मैच नहीं खेलने के बावजूद, अश्विन के पास काफी अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। वह जानते हैं कि घरेलू परिस्थितियों में कैसे सफल होना है और वह इस समय क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनरों में से एक हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मेन इन ब्लू के लिए 113 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 4.94 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट लिए हैं।

सबा करीम ने आगे कहा कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अपने पास कम से कम पांच आक्रामक गेंदबाजी विकल्प रखना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अश्विन को भी शामिल किया है।  करीम ने आगे कहा, “वह यह भी जानते हैं कि उनकी गेंदबाजी लाइनअप में, उन्हें छह में से कम से कम पांच विकेट लेने वाले विकल्प रखने होंगे और अगर उनके पास ग्यारह में अश्विन हैं, तो वह आक्रामक विकल्प उपलब्ध है।”

यह भी पढ़ें: कौनसी मजबूरी में शाहीन को बाबर के साथ तस्वीर पोस्ट करनी पड़ी?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए