बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारत की हार के बाद सबा करीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में भारत की हार के बाद सबा करीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल

सबा करीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में डेथ ओवरों में भारत के प्रदर्शन की आलोचना की।

Saba Karim and Rohit Sharma (Image Source: DC/BCCI)
Saba Karim and Rohit Sharma (Image Source: DC/BCCI)

भारत के पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय चयनकर्ता सबा करीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की ऑन-फील्ड रणनीति से बेहद निराश है। करीम ने कहा कि रोहित शर्मा पहले वनडे के दौरान क्लूलेस दिखाई दिए, और साथ ही कहा ढाका में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब था।

पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने रोहित की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक विकेट की जीत प्लेट में थमा दी थी। इसके अलावा, करीम ने डेथ ओवरों में भारत की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए।

भारत ने पहले वनडे में बहुत बुरा क्रिकेट खेला: सबा करीम

सबा करीम ने इंडिया न्यूज के हवाले से कहा: “मुझे लगता है कि बांग्लादेश बनाम भारत पहले वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी थोड़ी क्लूलेस थी। रोहित की कप्तानी सवालों के घेरे में थी, और मेरा मानना है कि इस बारे में बातचीत होनी चाहिए। अगर हम अपनी गेंदबाजी का विश्लेषण करते हैं, तो हमारे गेंदबाजों ने सही लंबाई से गेंदबाजी नहीं की थी। बांग्लादेश के नौ विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया काफी आत्मसंतुष्ट नजर आ रही थी जैसे उन्होंने मैच जीत लिया हो।

भारत को लगा कि उनके पास बचाव के लिए 50 रन हैं, और बल्लेबाज लाइन क्रॉस नहीं कर पाएंगे। बांग्लादेश के खेमें में कोई भी परेशान नहीं था, क्योंकि उन्हें आसानी से सिंगल्स और डबल्स मिल रहे थे। जिसके बावजूद भारत की तरफ कोई जल्दबाजी या जीत की लालसा नहीं दिखाई दी और आत्मसंतुष्टि ने अंततः भारत को चोट पहुंचाई।”

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने आगे कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में बेहद खराब गेंदबाजी की। सबा करीम ने अंत में कहा: “हम सभी अक्सर ये बात करते रहते हैं कि भारत को डेथ ओवरों में तेज गति से गेंदबाजी करने की आवश्यकता है। जिसके बावजूद एक बार फिर बांग्लादेश के खिलाफ हमारी गति में कमी थी, जिसने हमें कुछ हद तक नुकसान पहुंचाया। मैं कहूंगा कि भारत ने बहुत खराब क्रिकेट खेला और बांग्लादेश को एक प्लैटर में मैच सौंप दिया। यह बहुत बुरा प्रदर्शन था।”

close whatsapp