Team India के इस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं RP Singh, कहा- मुझे लगता है उन्होंने पहले से ज्यादा... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Team India के इस खिलाड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं RP Singh, कहा- मुझे लगता है उन्होंने पहले से ज्यादा…

RP Singh ने कहा कि Arshdeep Singh एक अच्छा यॉर्कर फेंकते हैं, वह एक अच्छी नकल धीमी गेंद भी फेंकते हैं।

RP Singh (Photo Source: Twitter)
RP Singh (Photo Source: Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बीते शनिवार को फ्लोरिडा में चौथा टी20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने टीम 9 विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कैरेबियन कप्तान रोवमन पॉवेल के लिए सही साबित नहीं हुआ। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 178 रन बना सकी।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में बराबरी की। मेन इन ब्लू के लिए सबसे अच्छी बल्लेबाजी शुभमन गिल (77) और यशस्वी जायसवाल (84*) ने की। दोनों खिलाड़ियों के बीच 165 रन की पार्टनरशिप हुई।

वहीं इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजी भी शानदार रही। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने 38 रन देकर 3 विकेट चटकाएं। उनके इस शानदार प्रदर्शन पर भारत के पूर्व खिलाड़ी रुद्रप्रताप सिंह ने जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि, इस युवा खिलाड़ी ने परिस्थितियों के अनुरूप गेंदबाजी करने की कला बहुत जल्दी सीख ली है।

खेलते समय अर्शदीप सिंह ने परिस्थितियों के आधार पर गेंदबाजी करना सीख लिया है- RP Singh

बता दें Jio Cinema पर बातचीत करते हुए RP Singh ने कहा कि, अर्शदीप में एक खासियत है। मुझे लगता है कि खेलते समय उन्होंने परिस्थितियों के आधार पर गेंदबाजी करना सीख लिया है। वह एक अच्छा यॉर्कर फेंकते हैं, वह एक अच्छी नकल धीमी गेंद भी फेंकते हैं। दरअसल, उस गेंद को फेंकना थोड़ा कठिन है क्योंकि जब तक आप पिच पर नहीं डालेंगे तब तक वह सही लंबाई पर नहीं गिरेगी।

उन्होंने आगे  कहा कि, नकल बॉल को सही लेंथ पर फेंकना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसलिए उनका कौशल बढ़ गया है और उनकी खेल-पढ़ने की समझ भी अच्छी हुई है। बता दें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज पांचवां और आखिरी टी-20 मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।

यहां पढ़ें: ‘Team India में आपसी विवाद के कारण वे ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर सकें’, भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

close whatsapp