'Team India में आपसी विवाद के कारण वे ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर सकें', भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘Team India में आपसी विवाद के कारण वे ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं कर सकें’, भारतीय टीम को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

राशिद लतीफ ने कहा कि Team India को "इंटरनल इश्यू" का भी सामना करना पड़ा, विराट कोहली के पास एक दिशा थी लेकिन उन्हें बर्खास्त कर दिया गया।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

जल्द ही क्रिकेट की दुनिया के दो बड़े टूर्नामेंट खेले जाने वाले हैं, जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है। इस माह के आखिरी से एशिया कप (Asia cup) का आगाज होने जा रहा है। ठीक इसके बाद अक्टूबर- नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। बता दें कि आखिरी बार भारत ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) जीता था।

इसके बाद भारत कई मौकों पर ट्रॉफी जीतने से चूक गया। उसे 2015 और 2019 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2014 टी20 विश्व कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत को पिछले साल टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार करारी हार मिली थी और जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

पिछले 10 साल से भारतीय टीम को आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीतने का इंतजार है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के मुद्दों को उठाया है। उनका कहना है कि, टीम इंडिया को “इंटरनल इश्यू” का भी सामना करना पड़ा। राशिद लतीफ ने कहा कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक दिशा थी और वह जीतना चाहते थे, लेकिन उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। दरअसल, आंतरिक समस्याओं के कारण भारतीय टीम प्रदर्शन नहीं कर सकी।

शायद कप्तान को अपने पसंद के खिलाड़ी नहीं मिले- राशिद लतीफ

राशिद लतीफ ने आगे कहा कि, वे आईसीसी टूर्नामेंटों में प्रदर्शन नहीं कर सके, क्योंकि शायद कप्तान को अपने पसंद के खिलाड़ी नहीं मिले। या यह भी हो सकता है कि उनके पसंद के खिलाड़ी मिल गए हो लेकिन उनका उपयोग नहीं किया गया हो। अब, दो बड़े आयोजन हैं – श्रीलंका में एशिया कप और घरेलू मैदान पर विश्व कप (World Cup), उनकी टीम अभी भी काफी अच्छी है और भारत को नंबर 4 बल्लेबाज भी मिल जाएगा।

लतीफ ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, समस्या तब शुरू होगी जब टॉप 3 बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं। अगर टॉप-3 बल्लेबाज 25-30 ओवर खेल लें तो वे आसानी से जीत जाएंगे। लेकिन उनका मुद्दा यह है कि टॉप-3 पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। वे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वापस ला सकते थे, आपने उन्हें एक साल से भी कम समय पहले एक दौरे के दौरान कप्तान बनाया था। आपके पास खिलाड़ी थे लेकिन आपने उन्हें ठीक से संभाला नहीं।

यहां पढ़ें: एशिया कप और वर्ल्ड कप से ठीक पहले, खास मंदिर के दर्शन करने पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

close whatsapp