अर्जुन और सारा के लिए Sachin Tendulkar ने लिखे खास पोस्ट तो Saeed Anwar ने दिया दिल छू लेने वाला रिएक्शन
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था।
अद्यतन - Sep 26, 2023 3:32 pm

दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में एक खास पोस्ट शेयर किया था, जो उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर और उनकी बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ा था। मास्टर ब्लास्टर के इस खास पोस्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर (Saeed Anwar) ने दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया था।
दरअसल कुछ दिन पहले सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर अपने बच्चों की एक प्यारी सी तस्वीर साझा की और कैप्शन में लिखा कि, कितना खूबसूरत संयोग है! अर्जुन का जन्मदिन और उसी दिन #डॉटर्सडे मना रहा हूं। मैं इससे ज़्यादा ख़ुश पिता नहीं हो सकता।
अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सारा को भी शुभकामनाएं- सईद अनवर
मास्टर ब्लास्टर की इस पोस्ट पर सईद अनवर ने रिएक्शन दिया और लिखा कि, माशा अल्लाह सचिन! अर्जुन को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सारा को भी शुभकामनाएं। बता दें सचिन तेंदुलकर और सईद अनवर क्रिकेट की दुनिया के बड़े दिग्गजों में से एक हैं।
मास्टर ब्लास्टर, जिन्हें सबसे महान बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है और लगभग हर क्रिकेट रिकॉर्ड में लगातार टॉप पर रहे। तो वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज ने भी पाकिस्तान के लिए 12,000 से अधिक रन बनाकर, अपनी टीम को कई बार जीत दिलाई, और क्रिकेट जगत में टॉप पर अपनी जगह बनाई।
Masha Allah Sachin! Wishing Arjun a happy birthday, thoughts & best wishes to Sara. ❤️ https://t.co/zhtg1EjAVv
— Saeed Anwar (@ImSaeedAnwar) September 24, 2023
दरअसल सईद अनवर ने एक बार अपने रिकॉर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया था। बता दें मास्टर ब्लास्टर ने उनके वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा था। जिसपर अनवर ने कहा था कि, उन्हें ख़ुशी है कि मुंबई के किसी दोस्त ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा। कोई और वहां पहुंचने का हकदार ही नहीं हैं। सिर्फ सचिन ही हैं जो उस शिखर को छूने के हक़दार हैं। 200 वनडे में एक बड़ा स्कोर है। वहां तक पहुंचना आसान नहीं है।