रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को दी करारी मात तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को दी करारी मात तो सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ इस तरह से व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

हर्षल पटेल ने अपने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Anuj Rawat. (Photo Source: IPL/BCCI)
Anuj Rawat. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन का 18वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम को इस सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। RCB की टीम को 20 ओवरों में 152 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने अनुज रावत के 66 और विराट कोहली के 48 रनों की बदौलत 18.3 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया।

सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दिखा पाया कमाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने टीम को काफी तेज शुरुआत देने का काम किया। जिसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से RCB के गेंदबाजों ने अचानक रनों की गति पर एक ब्रेक सा लगा दिया, जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस भी कुछ खास नहीं कर सके और वह भी 8 रन बनाकर चलते बने, जिसके कुछ देर बाद इशान किशन भी 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। अचानक मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 79 रन पर 6 विकेट हो गया।

जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने जयदेव उनादकट के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया और टीम को एक लड़ने लायक स्कोर पर पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव के नाबाद 68 रनों की पारी के चलते टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाने में सफल रही। RCB की तरफ से गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

अनुज रावत और विराट कोहली की शानदार पारियों से RCB को मिली आसान जीत

152 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB की टीम से पारी की शुरुआत के लिए आए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा खिलाड़ी अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी देखने को मिली। डु प्लेसिस के 16 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर टीम को जीत को पूरी तरह से पक्का करने का काम किया।

जिसमें दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 80 रनों की शानदार साझेदारी के चलते RCB की जीत पूरी तरह से पक्की हो गई। अनुज रावत के बल्ले से जहां 66 रनों की पारी देखने को मिली वहीं कोहली भी 48 रन बनाने में कामयाब रहे।

यहां पर देखिए RCB की जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर किस तरह से दी प्रतिक्रिया:

close whatsapp