उफ! IPL 2023 की इन हॉट चीयरलीडर्स का वीडियो देख, आपकी धड़कने तेज हो जाएगी
सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है IPL 2023 का वीडियो।
अद्यतन - अप्रैल 22, 2023 2:16 अपराह्न

लंबे समय बाद IPL 2023 में पुरानी चीजें देखने को मिल रही है, जहां चीयरलीडर्स (Cheerleaders) की इस खेल में वापसी हो गई है। तो इस सीजन से अलग-अलग शहरों में मुकाबले हो रहे हैं, साथ ही IPL 2023 में दर्शकों की भी भारी संख्या में एंट्री हो रही है। इस बीच कुछ हॉट IPL 2023 की Cheerleaders का वीडियो वायरल हो रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।
IPL में Cheerleaders को लेकर हो चुका है बवाल
दूसरी ओर IPL के कुछ सीजन में चीयरलीडर्स (Cheerleaders) को लेकर काफी बवाल हुआ था, कुछ लोगों ने इनका विरोधी भी किया था और इसे गलत करार दिया गया था। लेकिन अब एक बार फिर से इनकी मैदान पर वापसी हो चुकी है और उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
खिलाड़ियों से ज्यादा IPL 2023 में ये Cheerleaders छा रही हैं!
*सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है IPL 2023 का वीडियो।
*वायरल हुए वीडियो में नजर आ रही है कुछ हॉट चीयरलीडर्स (Cheerleaders)
*मुंबई टीम की ये Cheerleaders तस्वीर लेते हुए आ रही हैं नजर।
*दिल्ली के मैदान का है ये वीडियो, हुआ काफी ज्यादा वायरल।
IPL Cheerleaders का ये वीडियो हो रहा काफी वायरल
IPL 2023 में कौन कर रहा है टॉप?
दूसरी ओर IPL 2023 में एक बार फिर से कई रोमांचक मैच देखने को मिले हैं, कई टीमों के प्रदर्शन ने हैरान किया है तो कई टीमों के प्रदर्शन को देख फैन्स काफी दुखी हैं। फिलहाल राजस्थान और LSG टीम टॉप 2 में बनी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद और दिल्ली की टीम ने अंक तालिका में नीचे से टॉप किया है।