Shubman Gill

RCB के खिलाफ कैसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड, जानें आंकड़े

इस सीजन गिल ने 10 मैचों में 140.97 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं

Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)
Shubman Gill (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में आज यानी 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच 52वां मुकाबला एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है। वहीं GT की टीम 10 मैचों में 4 जीत के साथ आठवें पायदान पर काबिज है।

बात करें गुजरात टाइंटस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की तो उनके लिए यह सीजन बल्ले से मिला-जुला रहा है। उन्होंने 10 मैचों में 35.56 की औसत और 140.97 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। जिसमें 89* उनका सर्वाधिक स्कोर है।

वहीं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 12 पारियों में 33.55 की औसत और 143.12 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है, जबकि अर्धशतक का स्थान अभी खाली है। 104* उनका सर्वोच्च स्कोर है।

आरसीबी के खिलाफ जीत महत्वपूर्ण

अब देखना है कि आरसीबी के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस सीजन उनके कप्तानी की बात करें तो टीम को पहली बार संभालने का कार्य उन्होंने बखूबी किया। मैदान पर उन्होंने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं, जो टीम के हित में गया है।

भले ही टीम को कुछ करीबी मुकाबलों में हार मिली हो, लेकिन उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आरसीबी के खिलाफ आज गुजरात का जीतना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर वह जीतने में नाकाम रहते हैं तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

RCB संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

GT संभावित प्लेइंग XI: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा

close whatsapp