कार जैसे लग्जरी गिफ्ट पर क्रिकेटर कितना टैक्स देते हैं? जानिए नियम

कार जैसे लग्जरी गिफ्ट पर क्रिकेटर कितना टैक्स देते हैं? जानिए नियम

आयकर नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार गैर-रिश्तेदारों से प्राप्त उपहार उनकी बाजार मूल्य पर कर योग्य होते हैं।

cricketers (Image Credit - Twitter X)
cricketers (Image Credit – Twitter X)

भारतीय क्रिकेटर अकसर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए लग्जरी गिफ्ट्स पाते हैं। इनमें कार, बाइक या अन्य महंगे सामान शामिल होते हैं। हाल ही में एशिया कप 2025 के बाद इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

उन्हें इनाम के तौर पर एक लग्जरी Haval H9 कार गिफ्ट की गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे गिफ्ट्स पूरी तरह मुफ्त नहीं होते? भारतीय आयकर कानूनों के तहत इन पर टैक्स देना पड़ता है।

क्या कहते हैं आयकर अधिनियम के नियम?

आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को कोई गिफ्ट गैर-रिश्तेदार जैसे कोई कंपनी, ब्रांड, इंडस्ट्रियलिस्ट या प्रशंसक से मिलता है, तो उसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू व्यक्ति की टैक्सेबल इनकम में जोड़ दी जाती है। यानी वह गिफ्ट इनकम माना जाता है और उस पर टैक्स चुकाना होता है। इसके विपरीत, यदि गिफ्ट माता-पिता, भाई-बहन, जीवनसाथी या अन्य करीबी रिश्तेदारों से मिला है, तो वह टैक्स से पूरी तरह मुक्त होता है।

टैक्स की दर और उदाहरण

भारत में कई क्रिकेटर सबसे ऊँची टैक्स स्लैब यानी 30% में आते हैं। ऐसे में गिफ्ट का मूल्य उनकी आय में जुड़कर उसी दर से टैक्स के दायरे में आ जाता है। इसके अलावा, 4% स्वास्थ्य और शिक्षा उपकर भी लगाया जाता है। इस प्रकार गिफ्ट पर कुल टैक्स दर लगभग 31.2 प्रतिशत हो जाती है।

मान लीजिए किसी खिलाड़ी को 20 लाख रुपये की कार गिफ्ट में मिलती है। उस पर करीब 6.24 लाख रुपये टैक्स देना होगा। यानी गिफ्ट देने वाला नहीं, बल्कि गिफ्ट पाने वाला खिलाड़ी टैक्स चुकाने के लिए जिम्मेदार होगा।

भले ही क्रिकेटरों को मिलने वाले गिफ्ट सम्मान और सराहना का प्रतीक हों, लेकिन कर नियमों के तहत वे मुफ्त नहीं माने जाते। गिफ्ट की वास्तविक बाजार कीमत आयकर के अंतर्गत आ जाती है। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वे उचित टैक्स प्लानिंग करें और नियमों का पालन करें। यही वजह है कि लग्जरी गिफ्ट्स दिखने में भले ही आकर्षक और खास हों, लेकिन इन पर भारी टैक्स का बोझ भी छिपा होता है।

close whatsapp