AUS vs ZIM: ”यह कैसे Lucky है?’- ग्लेन मैक्सवेल के आउट होने पर कमेंटेटर की टिप्पणी से खुश नहीं हैं सिकंदर रजा
3 सितंबर को टाउंसविले में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी।
अद्यतन - Sep 4, 2022 2:15 pm

3 सितंबर को टाउंसविले में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में जिंबाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी। हालांकि इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम किया। कंगारू टीम अब 6 सितंबर से अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी।
जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले की बात की जाए तो, पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक 94 रन बनाए। जिंबाब्वे की ओर से लेग स्पिनर रायन बर्ल ने 3 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का विकेट अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 27वें ओवर की चौथी गेंद पर बर्ल ने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। लेग स्पिनर बर्ल ने ग्लेन मैक्सवेल के पैड्स पर गेंद फेंकी। मैक्सवेल ने इस पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए हवे में ऊपर चली गई, जिसे गेंदबाज पर्ल ने आसानी से कैच करके मैक्सवेल को पवेलियन भेजा।
इस कैच को पकड़ते ही फॉक्स क्रिकेट के एक कमेंटेटर ने कहा कि, ‘देखिए, यह किस्मत से इनको विकेट मिल गया! बर्ल भी जानते हैं कि यह विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी बस किस्मत ने उनका साथ दिया। कॉमेंटेटर की यह बात जिंबाब्वे टीम के खिलाड़ी सिकंदर रजा को अच्छा नहीं लगी और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इसपर सवाल उठाया।
‘कोई मुझे यह समझाए कि यह लकी विकेट कैसे था?’: सिकंदर रजा
सिकंदर रजा ने सोशल मीडिया पर कॉमेंटेटर की इस टिप्पणी को लेकर सवाल उठाया और कहा कि, ‘यह लकी विकेट कैसे था, कोई मुझे यह समझाए?
Australia now 6-129 with Warner making up 91 of those runs 🤯
📺 Watch #AUSvZIM on Ch. 501 or stream via the Kayo App https://t.co/uIWjIbSy41 pic.twitter.com/nlBkAZo06D
— Fox Cricket (@FoxCricket) September 3, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे टीम की ओर से कप्तान रेगिस चकाब्वा ने 37* रन की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उनके अलावा टी. मारूमनी ने भी 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड ने 10 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके।