मैच फिक्सर आसिफ ने पहले ही कर दी थी विराट की फॉर्म को लेकर भविष्यवाणी
केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में 143 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए कोहली।
अद्यतन - जनवरी 13, 2022 7:25 अपराह्न

केपटाउन के मैदान पर दक्षिण और अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टेस्ट मैच में विराट कोहली दोनों पारियों में बल्लेबाजी कर चुके हैं और दोनों पारियां मिलाकर इस मैच में वह 108 रन बनाने में कामयाब रहे। विराट कोहली जहां पहली पारी में शानदार 79 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में वह 143 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए।
इसके साथ ही विराट कोहली के शतक का इंतजार और लंबा हो गया। जहां कुछ लोग इस टेस्ट में विराट द्वारा खेली गई दोनों पारियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो विराट की जमकर आलोचना कर रहे हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
फिटनेस की वजह से टीम में हैं विराट कोहली- मोहम्मद आसिफ
आसिफ का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा है कि, “विराट कोहली अपनी फिटनेस के दम पर टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पा रहे हैं अगर उनका फॉर्म खराब होता है तो शायद ही वह पुराने रंग में वापस आएंगे।” उन्होंने ये बयान पिछले साल सितंबर में दिया था।
इस वीडियो को देखने के बाद विराट कोहली के कट्टर फैंस मोहम्मद आसिफ को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस उनका पक्ष लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। फैंस का मानना है कि जिस स्तर के वह बल्लेबाज हैं उन्हें एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए और इस तरह से लगातार खराब शॉट खेलकर आउट नहीं होना चाहिए।
वहीं अगर मैच की बात करें तो फिलहाल दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने अपना शानदार शतक पूरा किया। उनके शतक के बदौलत भारतीय टीम दूसरी पारी में 198 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही। फिलाहल टेस्ट मैच में चौथी और आखिरी पारी का खेल जारी है जहां अफ़्रीकी टीम को जीत के लिए 212 रनों की जरूरत है।