मिचेल स्टार्क इरफान पठान

“सबसे महंगा खिलाड़ी टीम का कमजोर कड़ी नहीं हो सकता”- मिचेल स्टार्क को लेकर बोले इरफान पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के खराब प्रदर्शन पर लताड़ लगाई है।

Mitchell Starc (Pic Source-X)
Mitchell Starc (Pic Source-X)

IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) 24.75 करोड़ में खरीदा गया था। इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने थे। जाहिर तौर पर जब किसी प्लेयर को इतने पैसे में खरीदा जाता है तब उनसे काफी उम्मीदें बढ़ जाती है। हालांकि जारी आईपीएल सीजन में स्टार्क उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। 

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के खराब प्रदर्शन को लेकर जमकर लताड़ा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क विकेट नहीं ले सके और काफी महंगे भी रहे। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में करीब 9 साल बाद वापसी की है। RR के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 50 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली।

मिचेल स्टार्क को लेकर इरफान पठान ने शेयर किया ये पोस्ट

इरफान पठान ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा, ”टीम में सबसे महंगा खिलाड़ी आपकी कमजोर कड़ी नहीं हो सकता है।” मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स वाले मैच में वापसी के संकेत दिए थे। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट लिए, वहां उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए। 

मिचेल स्टार्क ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले ओवर में 11, दूसरे ओवर में 13 रन दिए। ये दोनों ओवर उन्होंने पावरप्ले में डाले। इसके बाद 10वें ओवर में उन्होंने आठ रन दिए। 18वें ओवर में उन्होंने 18 रन दिए। उनकी इसी ओवर के बदौलत राजस्थान मैच में वापसी करने में कामयाब रहा था। RR को आखिरी दो ओवर में सिर्फ 28 रन की जरूरत थी। हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती अंतिम 2 ओवरों में 28 रनों को डिफेंड नहीं कर सके राजस्थान ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत हासिल की। 

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया। एक समय कोलकाता की टीम आसानी से मैच जीत रही थी लेकिन KKR का कोई भी बल्लेबाज बटलर को आउट नहीं कर पाया। 

close whatsapp