मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज को गेंदबाजी कराना सबसे मुश्किल काम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज को गेंदबाजी कराना सबसे मुश्किल काम

सुनील नारायण ने यह भी इच्छा व्यक्त की कि वह IPL में आखिरी तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही खेलें।

Sunil Narine. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)
Sunil Narine. (Photo Source: Twitter/Indian Premier League)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार मिस्ट्री स्पिनर सुनील नारायण ने ये बयान दिया है कि वीरेंद्र सहवाग से बेहतर ऐसा कोई भी खिलाड़ी नही है जो इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी स्पिन को खेल सका है। नारायण ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से डेब्यू किया था और अभी तक वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे है। उनकी मिस्ट्री स्पिन में कई बल्लेबाज अभी तक फंस चुके हैं। उनकी गेंदबाजी के आगे अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए हैं और ना जाने अपनी गेंदबाजी से कितने मुकाबले टीम को जिताए हैं।

बता दें कि 18 अप्रैल 2022 को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ नारायण ने अपना 150वां IPL मुकाबला खेला। इसी के साथ उन्होंने अपने कई यादगार लम्हे साझा किए, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक उनका सबसे अच्छा लम्हा क्या रहा है।

जब नारायण से पूछा गया कि अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जो उनको सबसे अच्छी तरह से खेल सकता है तो उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, जब तक सहवाग आईपीएल में खिलाड़ी के रूप में खेले हैं, तब तक उनको सहवाग को गेंदबाजी कराने में काफी मुश्किल हुई है। सहवाग ऐसे खिलाड़ी हैं जो चाहे टीम कितनी भी मुश्किल परिस्थितियों में हो वो अपने ही मजें में खेलते हैं।

मैं चीजों को आसान और मुमकिन बनाकर रखता हूं- सुनील नारायण

अगर अभी तक के आईपीएल 2022 की बात करें तो सुनील नारायण ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की है। नारायण का इस साल का औसत मात्र 5.00 का रहा है और वो अपनी टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे हैं। अभी तक के 6 मुकाबलों में नारायण ने 4 विकेट लिए हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 21 रन देकर 2 विकेट रही है। उन्होंने बताया कि कैसे वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजों को रोक कर रखते हैं।

न्यूज 18 के अनुसार सुनील नारायण ने कहा कि यदि कोई बल्लेबाज उनकी बुरी गेंद पर छक्का मार देता है तो लाजमी है कि अगली गेंद उनको काफी बेहतर करनी है। अगर कोई बल्लेबाज उनको अच्छी गेंद पर छक्का मारता है तो वो ज्यादा बल्लेबाज को नहीं पढ़ते हैं। वो ज्यादातर बल्लेबाजों को वही गेंद फिर से डालते हैं क्योंकि बल्लेबाज फिर से वही शॉट नहीं मारता है। मैं चीजों को आसान और मुमकिन बनाकर रखता हूं।

बता दें कि नारायण को KKR की टीम से खेलते हुए पूरे 10 साल हो गए हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, उन्होंने वेंकी जो कोलकाता टीम के सीईओ हैं, से कहा है कि हैं कि वो कोलकाता को छोड़कर किसी और फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा,मैं सिर्फ कोलकाता की टीम से ही खेलूंगा। मेरी शुरुआत इसी फ्रेंचाइजी से हुई थी और मेरा आखिरी मुकाबला भी इसी टीम से होगा। हमने बहुत कम विदेशी खिलाड़ी ऐसे देखें हैं जो सिर्फ एक ही टीम से हमेशा खेलते रहते हैं।

close whatsapp