हर्षा भोगले से पंगा लेना प्रशंसक को पड़ गया भारी
सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया।
अद्यतन - नवम्बर 21, 2022 2:33 अपराह्न

सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल इतिहास रच दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रारूप में दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल शतक जड़ा था।
तमाम लोगों ने सूर्यकुमार यादव को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए जमकर बधाई दी। सूर्यकुमार यादव की धुआंधार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 65 रन से अपने नाम किया और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत के बेहतरीन खेल विशेषज्ञों में से एक हर्षा भोगले ने अपने तरीके से सूर्यकुमार यादव को लेकर टिप्पणी की जो एक प्रशंसक को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने भोगले को करारा जवाब दिया। हालांकि इसके बाद खेल विशेषज्ञ ने प्रशंसक को मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह रहा हर्षा भोगले का ट्वीट:
प्रशंसक ने ट्वीट में हर्षा भोगले को टैग करते हुए लिखा कि, ‘ प्लीज हर्षा भोगले प्लीज सूर्यकुमार यादव की इतनी तारीफ करना बंद करें। अगर तुम्हारी नजर लग गई तो पूरा देश तुम्हारे पीछे पड़ जाएगा।’ हर्षा भोगले ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, ‘ खैर…मैं कमेंटेटर हूं कोई विच डॉक्टर नहीं और मुझे चीजें वैसी बतानी होती है जैसी होती है।’
Well….I am a commentator, not a witch-doctor, and I have to tell it as it is…. https://t.co/JaVaK3RrYU
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) November 20, 2022
मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली। यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर की दूसरी हैट्रिक थी।
जवाब में न्यूजीलैंड 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान केन विलियमसन ने 52 गेंदों में 61 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। भारत ने तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा। मेजबान टीम इस अंतिम मुकाबले को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।