'मैं धोनी और द्रविड़ से काफी अलग हूं'- अपनी कप्तानी को लेकर बोले संजू सैमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं धोनी और द्रविड़ से काफी अलग हूं’- अपनी कप्तानी को लेकर बोले संजू सैमसन

संजू सैमसन ने आईपीएल के इस सीजन में 17 मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए।

Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sanju Samson. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार कप्तानी की और उन्होंने 14 साल बाद टीम को दूसरी बार फाइनल में प्रवेश करवाया। हालांकि वो टीम को अपनी दूसरी आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में नाकामयाब रहे। संजू सैमसन इस सीजन में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे लेकिन उनकी छोटी-छोटी पारियों से भी टीम को फायदा हुआ। सैमसन ने इस सीजन में 17 मुकाबलों में 147 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे।

इस सीजन बल्लेबाजी से ज्यादा उनकी कप्तानी ने सभी का दिल जीता। हर मुकाबले में संजू ने बढ़िया कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। बता दें, RR आईपीएल 2008 में अपना पहला आईपीएल कप जीती थी। ये आईपीएल के इतिहास का पहला संस्करण था। इस सीजन में भी पूरी टीम चाहती थी कि वो फाइनल जीतकर अपने पूर्व कप्तान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दे सकें लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) ने उनकी इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

संजू सैमसन की कप्तानी काफी सराहनीय रही है। उनको कप्तानी को लेकर मलयालम फिल्म निदेशक बासिल जोसेफ ने कहा है कि, संजू सैमसन राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी की कप्तानी को बहुत मानते है लेकिन वो चाहते हैं कि वो कप्तानी में उनकी नकल ना करें।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले साल जब संजू सैमसन को राजस्थान टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था तब उन्होंने कहा था कि, “मैं द्रविड़ और धोनी और बाकी खिलाड़ियों से बहुत अलग हूं। मैं बस सामान्य रहना चाहता हूं। टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे हैं। उन सबको पता होता है कि उनको क्या करना है और उसी तरह से वो अपना प्रदर्शन करते हैं।”

राहुल द्रविड़ ने हम सब को बहुत प्रेरित किया है: संजू सैमसन

जब संजू सैमसन इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे थे तब राहुल द्रविड़ ने उन्हें कोचिंग दी थी। राहुल द्रविड़ ने उन्हें क्रिकेट को लेकर काफी प्रेरित किया है। संजू सैमसन का मानना है कि राहुल द्रविड़ ने ही उनके अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकाला है।

संजू सैमसन ने कहा कि, राहुल द्रविड़ के भाषणों ने मुझे बहुत प्रेरित किया है। उनके शब्दों में एक अलग ही शक्ति होती है जो किसी भी खिलाड़ी के अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकालती है। उनके भाषणों के अलावा वो सब को बहुत प्यार करते हैं और सबकी मदद करते हैं। उनकी कोचिंग तकनीक कमाल की है। उनके साथ समय बिताना सभी खिलाड़ियों को बहुत अच्छा लगता है।

close whatsapp