टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दादा ने दिया बयान, फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में होगा भारत का नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: दादा ने दिया बयान, फटाफट क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल में होगा भारत का नाम

भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

Team India and Sourav Ganguly (Image Source: BCCI)
Team India and Sourav Ganguly (Image Source: BCCI)

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया पर्थ में अपने आखिरी सुपर 12 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट की शिकस्त झेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेलेगी।

आपको बता दें, भारत को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को जिम्बाब्वे को हराना होगा, और पूर्व भारतीय ने कहा कि अगर रोहित शर्मा और उनकी टीम अगले चरण में जगह बनाने में कामयाब हो जाती है, तो वे निश्चित रूप से अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए 13 नवंबर को एमसीजी में फाइनल खेलेंगे।

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के फाइनल में खेलने की संभावनाओं पर राय दी

इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था, और कईयों का मानना है कि वे टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाएंगे, लेकिन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को उम्मीद है कि भारत अपने आखिरी दो ग्रुप 2 सुपर 12 मैचों में आसानी से जीत दर्ज कर अगले चरण में जगह भी बनाएगा और फाइनल में भी खेलेगा।

सौरव गांगुली ने सीएबी (CAB) की वार्षिक आम बैठक में कहा: “भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक केवल एक मैच हारा है। मुझे पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हमारी टीम का हर खिलाड़ी अच्छा खेल रहा है। मुझे उम्मीद है भारत अगले दौर के लिए क्वालीफाई करेगा। सिर्फ इतना ही मुझे पूरा विश्वास है कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2022 फाइनल भी खेलेगा। पहले उन्हें क्वालीफाई करने दें, उसके बाद उनका आखिरी दो मैचों में खेलना तय है।”

आपको बता दें, पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के पूर्व अध्यक्ष ने अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली को सर्वसम्मति से सीएबी का नया अध्यक्ष चुने जाने पर शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने यह भी कहा वर्तमान प्रबंधन में भारत अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का आयोजन करने में सक्षम हैं।

close whatsapp