नारायण जगदीशन ने धोनी के बाद अब माइक हसी को लेकर दिया बड़ा बयान
जगदीशन साल 2018 से लेकर 2022 तक आईपीएल में CSK का हिस्सा थे।
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2022 12:37 अपराह्न

नारायण जगदीशन का घरेलू क्रिकेट में साल 2022 काफी शानदार रहा है। बता दें कि विजय हजारे ट्राॅफी 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। एक मैच में तो उन्होंने 277 रनों की शानदार पारी खेली थी।
गौरतलब है कि वह आईपीएल में साल 2018 से लेकर 2022 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। तो वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले सीएसके ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया था, और 23 दिसंबर को हुए आईपीएल नीलामी में जगदीशन को केकेआर ने 90 लाख रूपए में खरीद था।
हालांकि केकेआर का होने के बावजूद वह अपनी पुरानी टीम के बारे में एक के बाद एक बयान देने में लगे हुए हैं। अभी कुछ समय पहले जगदीशन ने धोनी को लेकर बयान दिया था, और अब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सहायक कोच माइक हसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जगदीशन का माइक हसी को लेकर बड़ा बयान
रणजी ट्राॅफी में दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले नारायण जगदीशन ने न्यूज 18 के हवाले से कहा, जब मैं सीएसके के डगआउट में था, मेरी माइक हसी के साथ काफी बातचीत होती थी, और वे उनमें से हैं जिन्हें मैं लंबे समय से अपना आइडल मानता हूं।
उनके साथ काम करना, आप जानते हैं कि उन्होंने मेरे साथ काफी बातचीत की है। यहां तक कि जब मैं आईपीएल का हिस्सा भी नहीं होता था तो घरेलू सीजन में भी वो मेरे मेरे संपर्क में रहते हैं। वे हमेशा मुझसे अच्छे से बात करते हैं।
जगदीशन ने आगे कहा, माइक सही के साथ मेरा बाॅन्ड काफी अच्छा है। हम हमेशा एक ही पेज पर रहे हैं और मैं उनमें से हूं जो माइक हसी पर आंख बंद कर विश्वास कर सकते हैं। क्योंकि मैं जानता हूं कि वे मेरे शुभचिंतक है और वे मुझे अच्चा करता हुए देखना चाहते हैं।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं सीएसके टीम में खेल रहा हूं या नहीं। उनके पास हमेशा मेरे पास आने और हमेशा बात करने का समय होता है। मैंने उनसे कई बार कहा है कि मुझे बहुत सारे टिप्स दीजिए।