रोहित शर्मा हैं मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी- आकाश चोपड़ा का अजीबोगरीब बयान
रोहित शर्मा पहले ही ओवर में हिट करने की कोशिश में आउट हो गए- आकाश चोपड़ा
अद्यतन - मई 4, 2023 1:44 अपराह्न

आईपीएल 2023 के 46 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार जीत दर्ज की। बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। इस टीम की ओर से लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा और इस टीम के कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही थी। बता दें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि मुंबई की लड़खड़ाती पारी को ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने संभाला। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी की और फिर टिम डेविड और तिलक वर्मा ने भी अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं रोहित शर्मा पंजाब के खिलाफ भी रन नहीं बना सके और डक पर आउट हो गए। इसके साथ उन्होंने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराया। बता दें वह आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं उनकी इस खराब फॉर्म पर भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
क्या वह खुद को बहुत कम आंक रहे हैं- आकाश चोपड़ा
दरअसल जिओसिनेमा पर आकाशवाणी शो में बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि, रोहित शर्मा आउट हो गए। मैं अब भी यही सोच रहा हूं कि क्या वह खुद को बहुत कम आंक रहे हैं। मुझे लगता है ऐसा है। यह शॉट उनके लिए अच्छा नहीं था ? वह पहले ही ओवर में हिट करने की कोशिश कर रहे थे और इस कारण वह आउट हो गए।
इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस की प्लानिंग पर भी बात करते हुए कहा कि, सूर्यकुमार यादव इम्पैक्ट प्लेयर रहें। मैं इससे थोड़ा हैरान हूं क्योंकि इस टीम की प्लेइंग XI में सिर्फ तीन ही विदेश खिलाड़ी थे। जेसन बेहरेनडॉर्फ उपलब्ध थे लेकिन वह इस मुकाबले में नहीं खेले।