अर्जुन तेंदुलकर बन सकते हैं क्रिस गेल, बस योगराज सिंह की ये सलाह माननी होगी । CricTracker Hindi

‘मुझे यकीन है कि वह अगला क्रिस गेल बनेगा’, अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने की भविष्यवाणी

अर्जुन को इस सीजन एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला है

Arjun Tendulkar Training With Yograj Singh (Photo Source: Twitter)
Arjun Tendulkar Training With Yograj Singh (Photo Source: Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, योगराज सिंह का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर अगले क्रिस गेल बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनकी एक सलाह माननी पड़ेगी। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी खबर।

बता दें कि अर्जुन को आईपीएल के मौजूदा संस्करण से पहले मुंबई इंडियंस ने फिर से खरीदा था, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करने के बाद योगराज सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण भी लिया है।

अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए- योगराज सिंह

योगराज ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा, ‘अर्जुन के मामले में मैंने कहा कि उसकी गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दिया जाना चाहिए। लेकिन अगर युवराज (वह और सचिन इतने करीब हैं) सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने अंडर में ले लें, तो मैं शर्त लगा सकता हूं कि वह अगला क्रिस गेल बन जाएगा। अक्सर ऐसा होता है कि अगर तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर हो जाता है, तो वह प्रभावी ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।’

आपको बता दें कि योगराज सिंह ने हाल ही में एक बयान में अभिषेक शर्मा की जिंदगी संवारने में युवराज सिंह के योगदान के बारे में बात की थी। उन्होंने ये भी बताया कि युवराज ने अभिषेक की देर रात पार्टियां करने और गर्लफ्रेंड से मिलने पर रोक लगाई थी।

2023 सीजन में एमआई के लिए किया डेब्यू

वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो, वह मुंबई इंडियंस में 2021 में शामिल हो गए थे। हालांकि, चोट के कारण वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्होंने 2023 सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू किया। अब तक, उन्होंने आईपीएल में पांच मैच खेले हैं। अर्जुन ने आखिरी बार विजय हज़ारे ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण में गोवा का प्रतिनिधित्व किया था।

close whatsapp