WPL 2023 में विदेशी कप्तानों को देखकर हैरान है वेदा कृष्णमूर्ति - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2023 में विदेशी कप्तानों को देखकर हैरान है वेदा कृष्णमूर्ति

गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं।

Veda Krishnamurthy
Veda Krishnamurthy. (Photo Source: Twitter)

वेदा कृष्णमूर्ति इस बात से काफी हैरान है कि महिला प्रीमियर लीग 2023 में बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया है और एलिसा हीली यूपी वारियर्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी।

बता दें, जहां एक तरफ हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियंस की कप्तान नियुक्त हुई है वहीं स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं बाकी तीन टीमों ने विदेशी कप्तानों को नियुक्त किया है। गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं।

जिओसिनेमा के शो आकाशवाणी में आकाश चोपड़ा ने वेदा कृष्णमूर्ति से पूछा कि क्या वो WPL 2023 में विदेशी कप्तानों को देखकर हैरान है? इसपर वेदा ने कहा कि, ‘मेग लैनिंग को देखकर मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई। उनसे कप्तानी की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन मुझे बेथ मूनी और एलिसा हीली को देखकर काफी हैरानी हुई। मेरे हिसाब से यूपी वॉरियर्स की कप्तानी दीप्ति शर्मा को मिलनी चाहिए थी।’

वेदा कृष्णमूर्ति ने गुजरात जायंट्स की टीम को लेकर कहा कि, ‘जब ऑक्शन खत्म हुआ हमें पता था कि गुजरात विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और उन्होंने भारतीय कप्तान को नहीं खरीदा है। ऐसी आशंका लगाई जा रही थी कि एश गार्डनर टीम की कप्तान नियुक्त हो सकती है लेकिन बेथ मूनी को देखकर मैं काफी हैरान थी।’

वेदा कृष्णमूर्ति ने WPL 2023 के टॉप 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुना

वेदा कृष्णमूर्ति से पूछा गया है कि WPL 2023 की आप अपनी टॉप 5 ऑलराउंडर को चुने जिसका जवाब भारतीय खिलाड़ी ने दिया कि, ‘एश गार्डनर, एलिसा पैरी, अमेलिया केर, नताली-सीवर ब्रंट और मारिजैन केप । यह मैं विदेशी खिलाड़ियों की बात कर रही हूं। दीप्ति शर्मा इकलौती भारतीय ऑलराउंडर हैं इस लीग में जो 4 ओवर भी फेंक सकती हैं और कहीं भी बल्लेबाजी कर सकती हैं।’

भारतीय खिलाड़ियों में उन्होंने कहा कि, ‘पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा कुछ गेंदबाजी ऑलराउंडर है। देविका वैद्य भी गेंदबाजी ऑलराउंडर में अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।’

close whatsapp