भारतीय टीम में बहुत राजा है, अब आप बताइए प्रजा क्या करेगी?: अजय जडेजा
इस समय यह समझ नहीं आ रहा है कि क्रिकेट टीम कौन चला रहा है: अजय जडेजा
अद्यतन - Jan 8, 2023 2:37 pm

राजकोट में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रन की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से मेजबान भारत ने श्रीलंका को 91 रन से मात दी और इस सीरीज को उन्होंने 2-1 से अपने किया। भारतीय बल्लेबाज ने किसी भी श्रीलंकाई गेंदबाज को नहीं बख़्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए। वहीं मेजबान ने श्रीलंका को 16.4 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट कर दिया। अब इन दोनों टीमों के बीच 10 जनवरी से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जानी है। अब इसी को लेकर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।
अजय जडेजा की मानें तो चयन समिति ने पिछले 1 साल में लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कई खिलाड़ियों को कप्तान नियुक्त किया है। क्रिकबज में बात करते हुए जडेजा ने कहा कि, ‘इस समय यह समझ नहीं आ रहा है कि क्रिकेट टीम कौन चला रहा है। देखिए वहां पर एक राजा, एक लीडर, कप्तान, कोच या चयनकर्ता होना चाहिए। यहां पर कई राजा हैं, प्रजा किसकी मानें? किस राजा की बात सुने?’
यह बयान तब आया जब हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया। रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और हार्दिक पांड्या को आयरलैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 में टीम की कप्तानी सौंपी गई। वहीं शिखर धवन को वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड और केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान दी गई।
केएल राहुल को क्या हुआ है?: अजय जडेजा
अजय जडेजा की मानें तो अब केएल राहुल की वनडे टीम में जगह काफी मुश्किल हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ इतिहास रच दिया।
अजय जडेजा ने आगे कहा कि, ‘ यह खिलाड़ी 3 हफ्तों तक टेस्ट टीम की कप्तानी करता रहा। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो उपकप्तान था। श्रीलंका टीम जो वनडे के लिए घोषित की गई है उसमें राहुल उपकप्तान नहीं है। यह केएल राहुल के लिए काफी मुश्किल होगा। क्या हुआ है केएल राहुल को? हमें रुककर देखना होगा। केएल राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे।’
जडेजा ने राहुल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, ‘एक खिलाड़ी के रूप में आपको कभी भी नीचा नहीं सोचना चाहिए। आप एक चैंपियन खिलाड़ी हैं और सदा जरूरी है कि आप टीम की कप्तानी करें।’