VIDEO: क्या विराट कोहली को मैदान में कभी flying-kiss देंगे हर्षित राणा..? जानें KKR के गेंदबाज का जवाब
'इसलिए मैंने उन्हें उकसाया नहीं, मेरे मन में उनके (विराट कोहली) प्रति सम्मान है- हर्षित राणा
अद्यतन - Jun 18, 2024 2:24 pm

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शानदार खेल दिखाया है। युवा गेंदबाज ने 11 मैचों में 19 विकेट लिये थे। सीजन में हर्षित राणा के ऑनफील्ड flying-kiss सेलिब्रेशन ने बहुत सुर्खियां बटोरी है। पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट कर उन्होंने यह सेलिब्रेशन किया था। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर जुर्माना भी ठोका था।
इस सेलिब्रेशन के चलते हर्षित को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हर्षित राणा (Harshit Rana) ने बताया कि उन्होंने मैदान में जाने से पहले कभी सोचा नहीं था कि वो ऐसा सेलिब्रेशन करने वाले हैं। साथ ही खिलाड़ी से एक बड़ा सवाल भी पूछा गया कि क्या वो यह flying-kiss सेलिब्रेशन विराट कोहली के सामने कर पाएंगे, जिसका गेंदबाज ने क्या जवाब दिया, आइए आपको बताते हैं।
मैं विराट कोहली के सामने ये नहीं कर सकता- Harshit Rana
हर्षित राणा (Harshit Rana) हाल ही में शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर काफी चीजों को लेकर बात करते हुए नजर आए हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान शुभांकर मिश्रा ने हर्षित से उनके flying-kiss सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया कि, ‘विराट के सामने करोगे, क्या विराट को flying-kiss दे पाओगे?’
Harshit Rana: "I didn't tease Virat Kohli. I have respect for him, as I do for all players. But in front of him, you shouldn't do such things (Flying Kiss) anyway."😂❤️ pic.twitter.com/YuefR35ZYb
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) June 17, 2024
हर्षित राणा ने जवाब देते हुए कहा, ‘सर मतलब मैं बता रहा हूं आपको कि ऐसा मैं पहले मैच में भी सोच के नहीं गया था कि करना है। और दूसरे मैच में भी ऐसा कुछ… मतलब लोग मुझे रिलेट करने लग गए थे कि RCB वाले मैच में करके दिखाओ।’
हर्षित राणा ने फिर बताया कि वो हर खिलाड़ी का सम्मान करते हैं, लेकिन विराट कोहली का ओहदा इतना ज्यादा है कि वो कभी भी उनके सामने flying-kiss सेलिब्रेशन नहीं कर पाएंगे। ‘इसलिए मैंने उन्हें उकसाया नहीं, मेरे मन में उनके (विराट कोहली) प्रति सम्मान है, सभी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान है, लेकिन मैं उनके सामने ऐसा नहीं कर सकता।’