Virat Kohli को लेकर पूछे गए सवाल पर KL Rahul ने साधी चुप्पी, कहा- मुझे उनके बारे में....... - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli को लेकर पूछे गए सवाल पर KL Rahul ने साधी चुप्पी, कहा- मुझे उनके बारे में…….

केएल राहुल (KL Rahul) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, कोहली के बारे में कुछ नहीं कह सकता।

KL Rahul (Photo Source: Twitter)
KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते सोमवार को श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 228 रनों से जीता। वहीं इस मुकाबले से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने प्रदर्शन और विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, कोहली के बारे में कुछ नहीं कह सकता। दरअसल केएल राहुल ने कहा कि, जाहिर तौर पर, यह लंबे समय के बाद मेरा पहला इंटरनेशनल मैच है। मैंने कुछ अभ्यास मैच खेले हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि इंटेंसिटी समान नहीं है। इसलिए जब मैं मैदान पर गया तो मुझे शुरुआत में घबराहट हुई थी।

अपने दिमाग को सही चीजों के बारे में सोचने के लिए 10-15 गेंदें लगीं- केएल राहुल

उन्होंने आगे कहा कि, फिर जब मैंने एक या दो चौके लगाए, मुझे खुद को शांत करने और अपने दिमाग को सही चीजों के बारे में सोचने के लिए 10-15 गेंदें लगीं।तो वे सभी चीजें स्पष्ट हो गई और यह पहले जैसा हो गया। मैं गेंद को देख रहा था, स्थिति को देख रहा था। लेकिन जैसे ही मैंने अपनी लय हासिल की, बारिश शुरू हो गई और मुझे पूरे दिन इंतजार करना पड़ा। आज हम वापस आए और फिर से पारी शुरू होने का इंतजार करना पड़ा।

KL Rahul ने आगे कहा कि, इसलिए मुझे फिर से पारी शुरू करनी पड़ी। पहली 10-15 गेंदें घबराहट भरी थीं। लेकिन एक बार जब आप खेलना शुरू करते हैं, जब आप बीच में कुछ गेंदों को मारना शुरू करते हैं, तो आप उन चीजों के बारे में भूल जाते हैं, और फिर आप सोचना शुरू कर देते हैं। मैंने भी यही सोचा कि, मैं कहां रन बना सकता हूं और मुझे क्या करना है। जब आप लगातार समय तक खेलते हैं तो ऐसा अक्सर नहीं होता है।

केएल राहुल ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, उन्होंने 13,000 रन बनाए हैं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कह सकता, वह बिल्कुल अद्भुत है। यह बताने के लिए शब्द कम हैं कि वह कितने महान क्रिकेटर हैं और मैंने हमेशा मध्यक्रम में उनके साथ खेलने में सहज महसूस किया है। हम वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं।

यहां पढ़ें: ‘उनकी वजह से ही ये मैच संभव हो पाया’- भारत-पाक मैच के बाद विराट कोहली ने खूब की ग्राउंड्स स्टाफ की तारीफ

close whatsapp