टॉस से 5 मिनट पहले Rahul Dravid को अचानक लेना पड़ा था एक फैसला, KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

टॉस से 5 मिनट पहले Rahul Dravid को अचानक लेना पड़ा था एक फैसला, KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा

KL Rahul ने कहा कि, टॉस से ठीक 5 मिनट पहले राहुल भाई मेरे पास आएं और मुझसे कहा कि, इस मैच में आप खेलने जा रहे हो।

KL Rahul and Rahul Dravid
KL Rahul and Rahul Dravid. (Photo Source: Twitter)

बीते सोमवार को भारत और पकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 228 रनों से जीता। वहीं पाक टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अपना फैसला अचानक ही बदलना पड़ा था।

इस बात को खुलासा खुद भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद की। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि, आखिर क्यों टॉस से ठीक 5 मिनट पहले राहुल द्रविड़ को अचानक एक फैसला लेना पड़ा, जिसका असर मैच पर पड़ा। बता दें पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच से केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है।

टॉस से ठीक 5 मिनट पहले राहुल भाई ने यह फैसला लिया- केएल राहुल

दरअसल मैच के बाद केएल राहुल ने कहा कि, टॉस से ठीक 5 मिनट पहले राहुल भाई मेरे पास आएं और मुझसे कहा कि, इस मैच में आप खेलने जा रहे हो। दरअसल मैं अपने साथ कुछ नहीं लाया था क्योंकि मुझे लगा मैं पानी सर्व करूंगा। मेरे साथ अजीब सी चीजें हुई। बता दें इस मैच में केएल राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला।

केएल राहुल ने पाक के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 106 गेंदों की मदद से 111 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 104.72 का था।

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर केएल राहुल ने बड़ी पार्टनरशिप भी की। दरअसल श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए। जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज को खेलने का मौका मिला। हालांकि उनके खेलने पर संशय भी बना हुआ था लेकिन केएल राहुल मैच से पहले पूरी तरह फिट थे जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की जगह उन्हें टीम में मौका दिया।

हां पढ़ें: भारत से मिली हार के बाद Rashid Latif बनाने लगे बहाने, पाकिस्तान के व्यस्त शेड्यूल पर दी प्रतिक्रिया

close whatsapp