राजस्थान रॉयल्स को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, कहा- यह टीम आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स को लेकर आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, कहा- यह टीम आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि, राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नहीं है।

Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)
Aakash Chopra (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। सभी टीमें आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के लिए अभी से ही रणनीति बनाने में लगी है। इस बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी आईपीएल 2023 को लेकर भविष्यवाणी की है।

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नहीं है-आकाश चोपड़ा

दरअसल, भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि, राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नहीं है। उनका मानना है कि संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम के पास बैलेंस नहीं हैं। साथ ही उन्होंने इस टीम के अन्य कई कमियों पर भी बात की।

बता दें JioCinema पर “आकाशवाणी” शो के दौरान आकाश चोपड़ा ने कहा कि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों की कमियों के कारण आईपीएल 2023 का खिताब जीतने की उनकी संभावना नहीं है। उनका मानना ​​​​है कि डेथ बॉलिंग इस टूर्नामेंट में उनकी प्रमुख कमजोरियों में से एक है, क्योंकि ना तो ट्रेंट बोल्ट हैं और ना ही प्रसिद्ध कृष्णा हैं।

उन्होंने कहा कि, अभी के लिए, मैं इसे उस टीम के रूप में नहीं देखता जो ट्रॉफी उठा सकती है। दरअसल इस टीम के पास बैलेंस की समस्या है। वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच एक ब्रिज खोज रहे हैं। डेथ बॉलिंग एक बड़ी कमजोरी है। ना तो ट्रेंट बोल्ट जैसा घातक गेंदबाज हैं , ना ही इस टीम के पास अब ओबेद मैककॉय हैं और ना ही प्रसिद्ध कृष्णा हैं, और उन्होंने अभी तक इनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी नहीं की है। हालांकि इस टीम के पास कुलदीप सेन जरूर हैं लेकिन डेथ बॉलिंग राजस्थान की एक बड़ी समस्या है।

बता दें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पिछले सीजन में उपविजेता रही थी। यह फ्रेंचाइजी 14 मैचों में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही। फाइनल में राजस्थान की टीम हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात से भिड़ी, लेकिन राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं राजस्थान रॉयल्स 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।