नील वैगनर के संन्यास को लेकर रॉस टेलर के विवादित दावे पर केन विलियमसन ने किया कटाक्ष - क्रिकट्रैकर हिंदी

नील वैगनर के संन्यास को लेकर रॉस टेलर के विवादित दावे पर केन विलियमसन ने किया कटाक्ष

केन विलियमसन और टिम साउदी अपना 100वां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेलेंगे।

Neil Wagner, Kane Williamson and Ross Taylor. (Image Source: X/Getty Images)
Neil Wagner, Kane Williamson and Ross Taylor. (Image Source: X/Getty Images)

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) के इस दावे को खारिज कर दिया है कि तेज गेंदबाज नील वैगनर (Neil Wagner) को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने जोर देकर कहा कि किसी को रिटायर होने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है, वो उस व्यक्ति का खुद का अपना फैसला होता है। आपको बता दें, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने हाल ही में चौंकाने वाला दावा किया है कि नील वैगनर (Neil Wagner) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में खराब माहौल होने का भी अंदेशा जताया है।

नील वैगनर को लेकर आमने-सामने हुए Kane Williamson और Ross Taylor

केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा: “मुझे नहीं लगता कि किसी को रिटायर होने के लिए मजबूर किया जाता है। मुझे लगता है कि पिछला सप्ताह उनका शानदार रहा था और वह इस बात पर विचार कर रहे थे कि उनका करियर कितना शानदार था और ड्रेसिंग रूम में हमने कुछ अद्भुत पल बिताए थे। उन्होंने इस टीम के लिए अविश्वसनीय चीजें की हैं और हमने उनके कौशल को देखा है। मुझे लगता है कि उन्होंने टीम के साथ अद्भुत समय बिताया।”

क्या टिम साउदी और नील वैगनर के बीच अनबन हैं?

दरअसल, नील वैगनर की न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी के साथ अनबन की अफवाहें थीं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के दौरान यह चीज नजर आई। हालांकि, विलियमसन ने कहा, “वे लोग बहुत अच्छे दोस्त हैं और हैं और आगे भी रहेंगे। वह ड्रेसिंग रूम में वैगी और उसकी फील्डिंग के साथ मजाक था। यह टीम में हर कोई संदर्भ जानता था और उस समय यह काफी मजाकिया था।”

आपको बता दें, केन विलियमसन और कप्तान टिम साउदी अपना 100वां टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेलेंगे, जो 8 मार्च से शुरू होगा।

close whatsapp