स्मिथ, रूट और विलियमसन के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्मिथ, रूट और विलियमसन के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने दिया बड़ा बयान

रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि यह सभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इनके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है।

R Ashwin (Photo Source: Getty Images)
R Ashwin (Photo Source: Getty Images)

अपने 100वें टेस्ट से पहले अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस प्रारूप में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट को फैब 4 में गिना जाता है।

इन चारों ही बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के खिलाफ अपनी भिड़ंत को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया। रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि यह सभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और इनके खिलाफ गेंदबाजी करना उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है।

द प्रिंट के मुताबिक भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि, ‘स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट के खिलाफ मुझे गेंदबाजी करना काफी अच्छा लगता है। यह सभी बल्लेबाज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है।’

एस बद्रीनाथ की भी रविचंद्रन अश्विन ने की जमकर प्रशंसा

अनुभवी स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘जब मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेलना शुरू किया तब मैं उन बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की जो स्पिन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते थे। तमिलनाडु के नेट्स में मैंने एस बद्रीनाथ के खिलाफ गेंदबाजी की और स्पिन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक मिथुन मन्हास और रजत भाटिया के खिलाफ भी मैंने काफी अभ्यास किया।

यह वो बल्लेबाज है जो स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। स्कूल खत्म होने से पहले मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने लगा था और मुझे इन सभी खिलाड़ियों ने काफी महत्वपूर्ण बाते बताई।’

रविचंद्रन अश्विन को दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में गिना जाता है। रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है और भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज करवाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट में भी रविचंद्रन अश्विन अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए