संजय बांगर ने भारत-पाक मुकाबले से ठीक पहले बताई शाहीन अफरीदी की सबसे बड़ी कमजोरी
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी।
अद्यतन - Oct 19, 2022 1:32 pm

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले आधिकारिक अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से मात देकर इस मुख्य टूर्नामेंट की जबरदस्त शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में काफी शानदार प्रदर्शन किया, वहीं विराट कोहली ने अपनी फील्डिंग से सभी फैंस का दिल जीता। आखिर में मोहम्मद शमी के एकमात्र ओवर की वजह से भारतीय टीम ने इस मैच को अपने नाम किया।
भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, पाकिस्तान अपने पहले आधिकारिक अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों बहुत बुरी तरह से हारी थी। बारिश के चलते यह मैच 19 ओवर का खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने 161 रन के लक्ष्य को 26 गेंदे रहते बना लिया। लेकिन पाकिस्तान इस बात से खुश है कि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम में वापसी कर चुके हैं।
बता दें, इस अभ्यास मैच में शाहीन अफरीदी ने अपने 2 ओवर में मात्र 7 रन दिए। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर का मानना है कि शाहीन उस प्रभाव से गेंदबाजी नहीं कर रहे थे जिस तरह से वो चोटिल होने से पहले करते थे।
स्टार स्पोर्ट्स में बातचीत के दौरान संजय बांगर ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि अफरीदी की वापसी शमी जैसी शानदार रही। खास बात यह रही कि उन्होंने एक भी अंदर आने वाली गेंद नहीं फेंकी। उनकी सभी गेंदें बल्लेबाज से दूर जा रही थी, जिसका मतलब यह है कि जो उनका मजबूत पक्ष है उसको लेकर अभी भी वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं है।’
शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में भी थोड़ा बदलाव देखा गया है: संजय बांगर
शाहीन अफरीदी को लेकर संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘मुझे ऐसा लगता है कि शाहीन ने अपनी तकनीक में भी थोड़ा सा बदलाव किया है। अगर उन्होंने इस समय बदलाव किया है तो यह पाकिस्तान के लिए अच्छा संकेत नहीं है। सच्चाई यही है कि अगर दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदें स्विंग नहीं हो रही है तो भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इसका भरपूर फायदा उठाएंगे।’