टीम इंडिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, संजय बांगर ने दिया विराट कोहली की इंजरी पर बड़ा अपडेट
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने जड़ा था शानदार शतक।
अद्यतन - May 22, 2023 12:50 pm

आईपीएल 2023 का 70 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। बता दें इस मुकाबले में RCB को GT ने 6 विकेट से मात दी। हालांकि इस मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने शतकीय पारी खेली जिसकी बदलौत ही RCB की टीम 197 रन बना सकी।
बता दें इस मुकाबले में विराट कोहली चोटिल भी हुए। दरअसल मैच में GT के खिलाड़ी विजयशंकर का कैच लेने के दौरान उन्हें बॉउंड्री के पास चोट आई। जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं विराट कोहली की चोट से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल अगले महीने यानि 7 जून से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।
ऐसे में विराट कोहली की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता बन सकती है क्योंकि वह भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ी में से एक हैं। इन दिनों वह काफी अच्छे फॉर्म में भी है। टीम इंडिया के लिए उनका यह फॉर्म कहीं ना कहीं फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि इस बीच RCB के हेड कोच संजय बांगर ने विराट कोहली की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
उनके घुटने में थोड़ी चोट जरूर आइए है- संजय बांगर
दरअसल संजय बांगर ने कहा कि उन्हें (विराट कोहली) ज्यादा चोट नहीं आई है। उनके घुटने में थोड़ी चोट जरूर आइए है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि इंजरी ज्यादा सिरियस है। दरअसल 4 दिनों के अंदर ही उन्होंने दो शतक जड़ा है। विराट उन खिलाड़ियों में से है जो ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि फील्डिंग से भी अपनी टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, उन्होंने काफी रनिंग की। कुछ दिन पहले वह 40 ओवर और आज फिर वह 35 ओवर के लिए मैदान पर थे। उन्होंने अपना बेस्ट परफॉरमेंस दिया है। हां लेकिन यह थोड़ा चिंता का विषय जरूर है पर मुझे नहीं लगता है कि उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर है।