"...हम घर पर अपराजेय हैं", सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

“…हम घर पर अपराजेय हैं”, सीरीज शुरू होने से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान

बता दें कि टीम इंडिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है।

Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Rohit Sharma (Photo Source: X/Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कल यानी 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, जिसमें तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है, जबकि जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भले ही इंग्लैंड अपने बैजबॉल एप्रोच से खेले, लेकिन टीम इंडिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। प्रबल दावेदार इसलिए भी है क्योंकि, पिछले 12 वर्षों में रेड बॉल क्रिकेट में किसी भी टीम ने भारत को उसी की सरजमीं पर नहीं हराया है। 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 1-2 की हार के बाद से मेन इन ब्लू ने लगातार 15 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है।

भारत ने 2013 से 48 टेस्ट में से 38 मैच जीते

बता दें कि 2013 से भारत में 48 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से घरेलू टीम ने 38 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैच हारे हैं। इस तरह के प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि भारत घरेलू मैदान पर अजेय है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा इससे सहमत नहीं है और उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को हराने के लिए टीम को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।

रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मुझे नहीं लगता कि हम अपराजेय हैं। हम ऐसा नहीं सोचते। पिछले एक दशक में हमारा जैसा भी रिकॉर्ड हैं, वे इस बात की गारंटी नहीं देते कि हम इस सीरीज में शीर्ष पर रहेंगे। हमें इस सीरीज को जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा।

इस महीने की शुरुआत में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत पर रोहित शर्मा ने कहा, केपटाउन की जीत अच्छी थी, लेकिन यह मैच हैदराबाद में है। यहां अलग परिस्थितियां हैं, अलग विपक्षी टीम है। लेकिन हां, उस जीत ने हमें काफी आत्मविश्वास दिया है और हम इसे सीरीज में ले जा सकते हैं।

close whatsapp