मैं अपनी पिछली सफलताओं और सीखों से प्रेरणा लेता हूं: Virat Kohli - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैं अपनी पिछली सफलताओं और सीखों से प्रेरणा लेता हूं: Virat Kohli

आगे बढ़ते रहो, चाहे परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों- कोहली 

Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। फिल्हाल उन्हें क्रिकेट की दुनिया का किंग समझा जाता है। बता दें कि पिछले करीब 3 साल तक खराब फाॅर्म से जूझने के बाद उन्होंने एक बार फिर से अपनी फाॅर्म को हासिल कर लिया है।

गौरतलब है कि विराट कोहली अब टीम इंडिया की ओर से एशिया कप और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इन बड़े टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर होगी। तो वहीं इन बड़े टूर्नामेंट्स के शुरू होने से पहले किंग कोहली ने बड़ा बयान जारी किया है। कोहली का कहना है कि उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन से काफी कुछ सीखा है।

Virat Kohli ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि एशिया कप से पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा- मैं अपनी पिछली सफलताओं और सीखों से प्रेरणा लेता हूं। मैं उन पलों को याद करता हूं जब मैंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। हर हार के बाद उनका विश्लेषण कर, मैं कहां सुधार कर सकता हूं उसे तलाशता हूं। मुझे यह एक खिलाड़ी के तौर पर विकसित होने में बहुत मदद करती है। मेरे लिए हर झटका मजबूत होकर वापसी करने का मौका बन जाता है।

कोहली ने आगे कहा- एक व्यक्ति के रूप में जो चीज मैं खुद के बारे में देखता हूं तो वो है मेरा लचीलापन और मेरी क्षमता, फिर चाहें परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों ना हों। लोगों की राय अलग हो सकती है, लेकिन मैंने अपनी आत्मा और अपनी क्षमता पर भरोसा करना सीख लिया है। क्रिकेट के मैदान पर यही मेरी शक्ति है।

ये भी पढ़ें- अगस्त 11- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

close whatsapp