अश्विन का कटने वाला टी-20 क्रिकेट से पत्ता, BCCI को दे रहे हैं ज्ञान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अश्विन का कटने वाला टी-20 क्रिकेट से पत्ता, BCCI को दे रहे हैं ज्ञान

रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 6 मुकाबलों में 6 विकेट झटके थे।

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि भारत को टी-20 प्रारूप में अभी भी बहुत कुछ सीखना है और नई चीजों को खेल में लागू करना है। उनका यह बयान टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच के बाद आया। बता दें, सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।

रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुल 6 मुकाबलों में 6 विकेट झटके थे। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ सुपर 12 में 4 ओवर में 5.50 के इकोनामी से 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे जिसकी वजह से टीम फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई।

मुझे लगता है कि अभी हमें टी-20 क्रिकेट को और अच्छी तरह से समझना होगा: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘मुझे लगता है कि हमें अभी टी-20 क्रिकेट को और अच्छी तरह से समझना होगा। यह जानना महत्वपूर्ण है कि अंतिम उपयोगकर्ता खेल का उपयोग कैसे कर रहा है। उसको देखते हुए ही बाकी चीजों के बारे में पता चलेगा। चलिए IPL से शुरू करते हैं।

हमारे पास ऑरेंज और पर्पल कैप है। दोनों का मतलब अलग-अलग होता है जब IPL की बात आती है। एक कैप बताती है कि इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और दूसरी विकेट के बारे में बताती है। मेरा मानना यह है कि इसको लेकर भी काफी कुछ सोचना चाहिए।’

पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम का प्रदर्शन द्विपक्षीय सीरीज में कमाल का रहा है। हालांकि मुख्य टूर्नामेंटों में वो कप अपने नाम करने में नाकाम रही है। बता दें, राजस्थान रॉयल्स ने आगामी IPL 2023 सत्र के लिए अश्विन को रिटेन किया है।

रविचंद्रन अश्विन ने 2022 सत्र राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेला था और उन्होंने 17 मुकाबलों में 27.29 के औसत और 141.48 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए थे। यही नहीं गेंदबाजी में उन्होंने 7.51 के इकोनामी से 12 विकेट झटके थे। अगले सत्र में भी वो अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। टीम ने कप्तान संजू सैमसन समेत अपने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

close whatsapp