जिस रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिलाई 5 ट्रॉफी, मांजरेकर उसी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिस रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को दिलाई 5 ट्रॉफी, मांजरेकर उसी की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं!

अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल खिताब दिला चुके हैं रोहित शर्मा।

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Facebook)

भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा है कि उन्हें लग रहा था कि आईपीएल 2022 से पहले, रोहित शर्मा विराट कोहली के नक्शेकदम पर चल सकते हैं और मुंबई इंडियंस की कप्तानी की कमान कायरन पोलार्ड को सौंपने का फैसला कर सकते हैं ताकि वो बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे सकें। बता दें कि रोहित पिछले कुछ सत्रों में मुंबई इंडियंस के लिए एक बल्लेबाज के रूप में काफी संघर्ष कर रहे हैं।

मंगलवार (12 अप्रैल) को, मांजरेकर ने इस मामले पर टिप्पणी की, और उन्होंने कहा मुंबई की टीम में पोलार्ड का महत्त्व काफी ज्यादा है। मांजरेकर का मानना है कि पोलार्ड को अपनी सामान्य फॉर्म में वापस आने के लिए सिर्फ एक अच्छे मैच की जरूरत है, और उन्हें लगता है कि 34 वर्षीय पोलार्ड इस वक्त अपना काम अच्छी तरह से कर रहे हैं।

संजय मांजेरकर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा कि, “मेरा ये मानना है कि पोलार्ड की टीम में अहमियत अभी भी काफी ज्यादा है। सीजन के शुरूआत से पहले मुझे लगा था कि रोहित शर्मा भी विराट कोहली की तरह कप्तानी छोड़ देंगे और सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। मुझे लगा था कि वो कायरन पोलार्ड को कप्तानी दे देंगे जो इंटरनेशनल लेवल के एक बेहतरीन कप्तान हैं।”

मांजरेकर ने आगे कहा कि, “पोलार्ड पर उन्हें पूरा भरोसा है और वह प्रेशर वाले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे, लेकिन वहां तक पहुंचना है और वह पोलार्ड के ऊपर नहीं है। पोलार्ड का रोल ऐसा ही रहा है कि वह जरूरी नहीं हर इनिंग में रन बनाएं, लेकिन प्रेशर गेम में एक इनिंग खेलते हैं और टीम को मुश्किल से निकाल लेते हैं।”

वहीं रोहित शर्मा को लेकर संजय मांजरेकर ने कहा कि, “उनका रिकॉर्ड पिछले 3-4 सीज़न से ऐसा ही रहा है। जब वह भारत के लिए खेलते हैं तो उनकी संख्या बेहतर हो जाती है … क्योंकि तब वह केवल अपने बारे में सोचते हैं और टीम के बारे में कम सोचते हैं। आईपीएल खेलते समय, वह उसी तरह से एंकर की भूमिका निभाने की कोशिश करते हैं, जो केएल राहुल ने पंजाब किंग्स और हार्दिक पांड्या के साथ पिछले मैच में की थी। उन्हें यहां भी खुलकर खेलने की जरूरत है।”

close whatsapp