कोहली भी हुए नाटू-नाटू गाने के फैन, फील्डिंग के दौरान जमकर लगाए ठुमके - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोहली भी हुए नाटू-नाटू गाने के फैन, फील्डिंग के दौरान जमकर लगाए ठुमके

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli (Pic Source-Twitter)

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने 91 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। उनका साथ रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी तरह से दिया जिन्होंने 69 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 45* रन की बहुमूल्य पारी खेली।

बता दें, इस मैच में विराट कोहली को फील्डिंग करते समय नाटू-नाटू गाने में डांस करते हुए देखा गया। यह गाना प्रसिद्ध फिल्म ‘RRR’ का है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हाल ही में नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर भी मिला था जिसके बाद यह गाना अब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो गया है।

तमाम लोग इस गाने पर डांस कर रहे हैं। यही नहीं अब इस गाने का एक-एक स्टेप (Step) सब लोग कॉपी कर रहे हैं। पहले वनडे के दौरान जब यह गाना स्टेडियम में बजा तो विराट कोहली को भी इसपर नाचते हुए देखा गया।

ये रही वीडियो:

पहले वनडे की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से मिचेल मार्श ने 65 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन का बहुमूल्य योगदान दिया। जोस इंग्लिस ने 26 रन बनाए।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने 3 विकेट मात्र 16 रन पर गंवा दिए। 39 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा। हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर को संभाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

close whatsapp