IPL 2023: फ्लॉप हैरी ब्रूक के भविष्य को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हेमंग बदानी ने कह दी बड़ी बात! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: फ्लॉप हैरी ब्रूक के भविष्य को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हेमंग बदानी ने कह दी बड़ी बात!

हैरी ब्रूक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।

Hemang Badani Harry Brook (Photo Source: Twitter)
Hemang Badani Harry Brook (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 रनों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 6 अंको के साथ आठवें पायदान पर आ गई है।

लेकिन हैरी ब्रूक का प्रदर्शन इस वक्त टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले में हैरी ब्रूक शून्य पर पवेलियन लौटे। हैरी ब्रूक के प्रदर्शन को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी कोच हेमंग बदानी ने बड़ा बयान दिया है।

यह सिर्फ मोमेंटम के बारे में हैं- हेमंग बदानी

हैरी ब्रूक ने अपने पहले आईपीएल सीजन की काफी ज्यादा खराब शुरूआत की थी। उसके बाद वापसी करते हुए ब्रूक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली। लेकिन हैरी ब्रूक वापस से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

हेमंग बदानी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के बाद हैरी ब्रूक के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए कहा, ‘यह सवाल सिर्फ मोमेंटम को लेकर है, और अच्छे टच में वापस आने के बारे में हैं। मुझे सच में विश्वास है कि हैरी ब्रूक विश्व क्रिकेट में एक बड़ा नाम बनेंगे। मुझे लगता है उन्हें समय देने की जरूरत हैं ताकि वह अटैक के अनुसार अपनी तकनीक और विचारों पर काम कर सकें।’

दिल्ली की पारी के दौरान गेम प्लान को लेकर हेमंग बदानी ने किया बड़ा खुलासा

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बोर्ड पर लगाए थे। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स रन चेज में शानदार नजर आ रही थी। क्योंकि फिलिप सॉल्ट और मिचेल मार्श के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन फिर टीम ने गेम में वापसी करते हुए दोनों बल्लेबाजों के बीच मजबूत साझेदारी को तोड़ा।

दिल्ली की पारी के दौरान योजना को लेकर खुलासा करते हुए बदानी ने बताया, ‘हम उन्हें रन बनाता देख परेशान थे, लेकिन जब टाइमआउट ब्रेक मिला तब गेंदबाजों को जो संदेश मिला वह यह था कि दिल्ली के बल्लेबाज बैकफुट की ओर खेल रहे हैं। और हम उन्हें पेस दे रहे थे और लेंथ को शॉर्ट रख रहे थे। लेकिन जब आप पॉर्टनरशिप को तोड़ने में सक्षम होते हैं तो जीत के दरवाजे खुल जाते हैं।’

close whatsapp